केरल में ब्रिटेन की पर्यटक का यौन उत्पीड़न का प्रयास करने को लेकर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

केरल में तिरुवनंतपुरम के निकट ब्रिटेन की एक पर्यटक का कथित तौर पर पीछा करने और यौन उत्पीड़न का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केरल में तिरुवनंतपुरम के निकट ब्रिटेन की एक पर्यटक का कथित तौर पर पीछा करने और यौन उत्पीड़न का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यहां एक रिजॉर्ट में ठहरी 25 साल की एक पर्यटक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने 31 जनवरी को पर्यटक को व्हाट्सऐप के जरिये अश्लील संदेश भेजे और बाद में जब वह रिजॉर्ट से समुद्र तट की ओर जा रही थी तो उसे परेशान किया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए और 354 डी के तहत एक मामला दर्ज किया है, जो क्रमशः यौन उत्पीड़न और पीछा करने से संबंधित है.

सूत्रों ने बताया कि विदेशी महिला ने पहले मुख्य आरोपी की टैक्सी सेवा ली थी जिसके बाद उसे उसका नंबर मिल गया. पर्यटक ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे परेशान किया और अपने साथ चलने को कहा. उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट के ‘शेफ' ने उसे बचाया.

यह भी पढ़ें -
मोतिहारी पुलिस की मदद से NIA ने बिहार से 3 PFI संदिग्धों को हिरासत में लिया
" CJI के चेंबर में वो 40 मिनट, उस जान के लिए जो अभी धरती पर आई नहीं है"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: PBKS ने LSG को 8 विकेट से हराया | Hardik की जिन्दगी में British Singer Jasmine?