अगर किसी के हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर गुलाब के फूल का टैटू बना हुआ है, तो ऐसे संदिग्ध व्यक्ति से आप सावधान रहें. यह आपके इलाके में बाइक चोरी या मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने 'रोज गैंग' के 4 आरोपी गिरफ्तार किया है. सभी के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से में गुलाब का टैटू बना हुआ है. ये लोग इलाके में दहशत करने के लिए वारदात का वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे.
उत्तरी पश्चिमी जिले की केशवपुरम थाना पुलिस ने गुलाब गेंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. यह सभी चोर मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और छीने हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उत्तरी पश्चिमी जिले डीसीपी जितेंद्र मीना के मुताबिक 8 फरवरी को केशवपुरम थाने को सूचना मिली कि टैटू गैंग के शातिर अपराधी इलाके में कुछ वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं. पुलिस ने इलाके में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी, तभी एक स्कूटी पर तीन युवक सवार दिखाई दिए जो कन्हैया नगर में किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की वह भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया और उनका धर दबोचा उनकी निशानदेही पर उनका चौथा साथी ब्रिटानिया चौक से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के नाम निखिल, रोहित, आकाश और दीपक हैं, जिनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल और एक बुलेट इनकी अपनी बुलेट है, जिससे यह वारदात को अंजाम दिया करते थे. वह बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है और साथ ही उनके पास से 7 मोबाइल बरामद किए हैं. इस ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपने दाहिने हाथ के पीछे गुलाब का टैटू बनवाया हुआ था. ये लोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं और स्टंट करते हुए अलग अलग बाइक के वीडियो डालते थे. इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद चोरी और झपटमारी के 14 मामले सुलझे हैं.
ये भी पढ़ें:-
पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, कहा- हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी