उड़ान के दौरान ही यात्री को पड़ा दिल का दौरा, डॉक्‍टर और Go First के क्रू ने बचाई जान

एयरलाइन के अनुसार, गो फर्स्‍ट की फ्लाइट से यूनुस रेयानरोह कानपुर से दुबई जा रहे थे इसी दौरान उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

गो फर्स्‍ट की फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्‍टर और केबिन ब्रू की त्‍वरित कार्रवाई से एक यात्री की जान बच गई. वाडिया समूह के स्‍वामित्‍व वाली एयरलाइन की ओर से बताया गया कि इस यात्री की उड़ान के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था. एयरलाइन ने तत्‍परतापूर्वक उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि वह केबिन क्रू को नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित करेगी. 

एयरलाइन के अनुसार, गो फर्स्‍ट की फ्लाइट से यात्री यूनुस रेयानरोह कानपुर से दुबई जा रहे थे इसी दौरान उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा. एयरलाइन के अनुसार, यूनुस ने मदद के लिए आवाज लगाई, इसे सुनते ही गो फर्स्‍ट का केबिन क्रू इस यात्री की और दौड़ा. उन्‍होंने यात्री को अचेतन अवस्‍था में पाया. यूनुस की न नाड़ी चल रही थी और न ही वे ठीक के सांस ले पा रहे थे. एक सेकंड भी गंवाए बिना, अन्‍य यात्रियों की मदद से यूनुस को विमान के पिछले हिस्‍से पर ले जाया गया और क्रू ने कृत्रिम रूप से सांस (cardiopulmonary resuscitation या CP)देने की प्रक्रिया शुरू की. सौभाग्‍यवश एक डॉक्‍टर शब्‍बीर अहमद भी इसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे और उन्‍होंने भी यात्री का इलाज किया. केबिन क्रू और इस डॉक्‍टर के संयुक्‍त प्रयासों से यात्री की जान बच गई. इस याात्री को बाद में ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा या और उसे होश आ गया. फ्लाइट के दुबई लैंड करने के बाद यूनुस को व्‍हीलचेयर पर उतारा गया. गो फर्स्‍ट ने डॉक्‍टर और यात्री को अपनी एयरलाइन की किसी घरेलू या इंटरनेशनल सेक्‍टर की फ्लाइट का कॉम्‍पलीमेंटरी फ्री टिकट भी दिया है.

- ये भी पढ़ें -

* "मुझे आज़ाद कीजिए..." : राजस्थान के मंत्री के ट्वीट से सामने आईं कांग्रेस की दिक्कतें
* ड्रोन तकनीक रोज़गार देने वाली है, 2030 तक भारत 'ड्रोन हब' बन जाएगा : पीएम मोदी
* "MP बंगले से बेदखल होंगे भगवंत मान, लोकसभा सचिवालय ने कार्यवाही का दिया आदेश

Advertisement

जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व CM फारूक अब्‍दुल्‍ला को ED का समन


Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article