पुणे, महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कार पार्किंग की पहली मंजिल से गिर गई. ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर डाल दिया, जिसके कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई और दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर पड़ी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें गिरती हुई कार को साफ देखा जा सकता है.
बताया जाता है कि कार गिरने की यह घटना पुणे के विमान नगर स्थित शुभ गेटवे अपार्टमेंट की है. यहां दूसरी मंजिल की पार्किंग से कार के गिरने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद कार को परिसर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है. कुछ ही देर बाद दूसरी मंजिल की पार्किंग की दीवार ढह जाती है और एक कार पीछे की ओर गिर जाती है. वहीं, कुछ मीटर की दूरी पर खड़ा एक सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बच जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्किंग करते समय ड्राइवर से गलती हुई, जिसके कारण वाहन दीवार से टकरा गया और वह गिर गया. हालांकि, भवन निर्माण की मजबूती को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के गिरने के बाद दीवार भरभरा कर गिर गया.