यूपी: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, 8 की मौत, मरने वालों में एक बच्चा भी

पुलिस ने बताया कि बरेली में सेंट्रल लॉक्ड कार में फंसकर सात वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बरेली:

उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात एक कार के ट्रक से टकराने के बाद आग लगने से एक बच्चे सहित आठ यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बरेली में सेंट्रल लॉक्ड कार में फंसकर सात वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई. दुर्घटनास्थल के फुटेज में जलती हुई कार को नैनीताल हाईवे पर उसके बगल में ट्रक के साथ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे संभवतः जाम हो गए और नहीं खुले, इसलिए कोई कार से बाहर नहीं आ सका. 

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र भान धुले ने बताया, "कार विपरीत लेन में चली गई और एक ट्रक से टकरा गई. ये हादसा भोजीपुरा के पास हाईवे पर हुआ. कार एक ट्रक से टकरा गई और उसमें आग लग गई. वह सेंट्रल लॉक थी, इसलिए आग के कारण अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई."

पुलिस ने बताया कि यात्री एक शादी में शामिल होने जा रहे थे, इस बीच ही वे दुर्घटना का शिकार हो गए. इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने घटना में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. यह कार सुमित गुप्ता नाम के व्यक्ति की थी, जिसने इसे फुरकान नाम के एक व्यक्ति को दिया था. सूत्रों ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- 

Topics mentioned in this article