VIDEO: मुंबई के हाइवे पर धू-धू कर जल रही थी कार, CM शिंदे ने काफिला रोक कहा- कार से ज्यादा जरूरी तो...

मुख्यमंत्री ने कार रोक दी और कार मालिक से बातचीत की. उन्होंने कार चालक को हिम्मत देते हुए कहा है कि जिंदगी कार से ज्यादा जरूरी है. हम नई कार ले सकते हैं, लेकिन जीवन अधिक महत्वपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सड़क पर कार जलती देख सीएम शिंदे ने रोका काफिला, कही ये बात

मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सोमवार रात एक कार में अचानक आग लग गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला उसी समय वहां से गुजर रहा था. कार में आग देख मुख्यमंत्री ने काफीले को रोक कर पीड़ितों को पूरी मदद को भरोसा दिया. कार चालक ने उनका आभार माना.

आग लग्जरी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में लगी थी. मुख्यमंत्री ने कार रोक दी और कार मालिक से बातचीत की. उन्होंने कार चालक को हिम्मत देते हुए कहा है कि जिंदगी कार से ज्यादा जरूरी है. हम नई कार ले सकते हैं, लेकिन जीवन अधिक महत्वपूर्ण है. इसके बाद मुख्यमंत्री चले गए.  इस मौके पर चालक ने  मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया.

Topics mentioned in this article