यूपी के बुलंदशहर में कार बना आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुलंदशहर हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे आग लग गई. जिस समय कार में आग लगी उस दौरान कार के अंदर छह लोग सवार थे. इनमें से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स का फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की जलकर मौत हुई है वो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक युवती को घायल हालत में कार से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार ये हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव जानीपुर चंदौसा के पास हुआ है.

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: जब Lok Sabha में अचानक से आए PM Modi, देखने लायक था नजारा
Topics mentioned in this article