'कल्पना भी नहीं कर सकते', इंडिगो के यात्रियों ने जमीन पर बैठकर खाया खाना तो बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्र सरकार ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस और मुंबई एयरपोर्ट के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल, ये नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद भेजा गया है. इस वीडियो में कई यात्री अपनी फ्लाइट के लेट होने के कारण रन-वे पर बैठ कर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि इंडिगो के हवाई यात्री एयरपोर्ट पर जमीन पर (Tarmac) बैठकर खाना खा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हैदराबाद में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार (18 जनवरी) को कहा कि हवाई यात्रियों का टरमैक पर खाना खाना अस्वीकार्य, शर्मनाक है.

देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (the Bureau of Civil Aviation Security) की ओर से इंडिगो पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के बाद आया है. केंद्रीय मंत्री का यह बयान उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण विमान सेवा में देरी होने पर आया है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस और मुंबई एयरपोर्ट के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल, ये नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद भेजा गया है. इस वीडियो में कई यात्री अपनी फ्लाइट के लेट होने के कारण रन-वे पर बैठ कर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस क्षेत्र की गंभीर चिंताओं को दूर करने के लिए सोमवार को मंत्रालय के अधिकारियों के साथ देर रात बैठक बुलाई थी.

Advertisement

इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने मंगलवार शाम तक इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट से इस पर जवाब भी मांगा था. बता दें कि सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में यात्री मुंबई में एयरक्राफ्ट के नजदीक रन-वे पर बैठकर अपना खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा था और इस वजह से कई फ्लाइट्स लेट हो गई थीं.

Advertisement

उड्डयन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इंडिगो और मुंबई हवाईअड्डे दोनों ही स्थिति का अनुमान लगाने और हवाईअड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं थे. मिनिस्ट्री ने दोनों पर परिस्थिति से निपटने में हुई चूक की ओर इशारा किया है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- "सुरक्षा से समझौता..." : IndiGo यात्रियों के जमीन पर खाने का VIDEO सामने आने पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने रद्द किया पाकस्तीनियों का वीजा, अब सना का क्या होगा? | NDTV India