"क्‍या आप सुप्रीम कोर्ट को..." : पीएम पर BBC डॉक्‍यूमेंट्री मामले में उप राष्‍ट्रपति ने साधा निशाना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘‘जो लोग उलट राजनीति करते हैं, उनका मुकाबला करने, उन्हें बेअसर करने की जरूरत है और उन्हें आपके तर्कसंगत सवालों का सामना करना चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मद्रास में इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उपराष्ट्रपति ने ये बातें कही.
चेन्नई:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘विमर्श तय करने' और उनकी आलोचना करने वाले हंगरी-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जो उलट राजनीति करते हैं, उनसे मुकाबला करने व उन्हें बेअसर करने की आवश्यकता है.

धनखड़ ने कहा कि भारत में एक मजबूत कानूनी प्रणाली है. उपराष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो दशकों तक, मुद्दे पर न्यायिक दायरे में विचार-विमर्श किया गया, सभी स्तरों पर गहन जांच की गई. देश की सबसे बड़ी अदालत ने आखिरकार 2022 में सभी मोर्चों पर फैसला सुनाया, और हमारे यहां एक वृत्तचित्र के जरिए एक विमर्श तय किया जा रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि यह अभिव्यक्ति है.''

उन्होंने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास में इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या आप अभिव्यक्ति के नाम पर उच्चतम न्यायालय को नीचा दिखा सकते हैं, क्या आप दो दशक की गहन जांच को नीचा दिखा सकते हैं? यह दूसरी तरह से राजनीति हो रही है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग दूसरी तरह से राजनीति करना चुनते हैं, तो यहां और बाहर के युवा बौद्धिक रूप से उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार होते हैं.'' किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘एक सज्जन हैं कहीं..जो धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके कुछ समर्थक, कुछ लाभार्थी हैं, उनके धन पर जीने वाले कुछ परजीवी हैं और वे हमारे देश के लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं.''

Advertisement

धनखड़ ने कहा, ‘‘जो लोग उलट राजनीति करते हैं, उनका मुकाबला करने, उन्हें बेअसर करने की जरूरत है और उन्हें आपके तर्कसंगत सवालों का सामना करना चाहिए.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद India के Pakistan पर 5 बड़े एक्शन | NDTV India
Topics mentioned in this article