मुंबई पुलिस को शहर में तीन आतंकवादियों के घुसने की सूचना देने वाली कॉल फर्जी निकली

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शहर में पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े तीन आतंकवादियों के घुसने की कॉल फर्जी निकली. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस (Police) ने निगरानी बढ़ा दी और बीड जिले के एक व्यक्ति से पूछताछ की लेकिन फोन करने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई पुलिस को शहर में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की मिली खबर नकली निकली. (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को महानगर में पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े तीन ‘‘आतंकवादियों'' के पहुंचने की सूचना देने वाली कॉल फर्जी निकली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने निगरानी बढ़ा दी और बीड जिले के एक व्यक्ति से पूछताछ की लेकिन फोन करने वाले व्यक्ति का अभी पता नहीं चला है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में सात अप्रैल को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को राजा थोंगे बताया तथा कहा कि वह पुणे से बात कर रहा है.

अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले तीन आतंकवादी दुबई से शुक्रवार सुबह मुंबई में घुसे हैं.उन्होंने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि तीनों ‘‘आतंकवादी'' गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं और उसने उनके द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे वाहन की पंजीकरण संख्या भी उपलब्ध कराई. अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने फोन आने के बाद निगरानी बढ़ा दी. स्थानीय पुलिस के दलों के अलावा अपराध शाखा को भी जांच में लगाया गया है.''

इस बीच, अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और जिस नंबर से फोन आया था वह बीड जिले में आष्टी के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस का एक दल आष्टी गया और उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि जिस नंबर से कॉल आई वह उसका नहीं है और वह किसी आतंकवादी के बारे में नहीं जानता. अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के बाद कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया और कॉल को फर्जी घोषित कर दिया गया.''

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
TLP Protest In Pakistan: पाकिस्तान में भारी बवाल, 300 से ज्यादा मौत का दावा
Topics mentioned in this article