पंजाब की भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, पांच नए मंत्री शपथ लेंगे

इस विस्तार के साथ ही आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हो जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पंजाब में भगवंत मान की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को होगा.
नई दिल्ली:

Punjab Cabinet: पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) के मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार होगा. सोमवार को शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगवंत मान की सरकार में पांच नए मंत्री शपथ लेंगे.

इस विस्तार के साथ ही भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हो जाएंगे.

हालांकि पंजाब में कुल मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री समेत 18 का हो सकता है, लेकिन मान सरकार फिलहाल अधिकतम संख्या से कम संख्या में ही मंत्री रखेगी.

सूत्रों के मुताबिक ये 5 विधायक बन सकते हैं मंत्री - 

1. डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, अमृतसर दक्षिण से विधायक
2. अमन अरोड़ा, संगरूर की सुनाम सीट से दूसरी बार के विधायक
3. फौजा सिंह सरारी, गुरु हर सहाय से विधायक
4. चेतन सिंह जोड़ामाजरा, समाना, पटियाला से विधायक
5. अनमोल गगन मान, खरड़ से विधायक
 

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब में जबरदस्‍त जीत के साथ सत्ता में एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 मंत्रियों ने 19 मार्च को शपथ ग्रहण की थी. तब कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ था.  
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट के जरिए पहले ही मंत्री बनने वाले विधायकों के बारे में जानकारी दे दी थी. इन 10 मंत्रियों में से पांच मालवा, चार माझा और एक दोआबा से हैं. साथ ही एक महिला को भी मंत्री बनाया गया. 

Advertisement

इससे पहले, पंजाब में आम आदमी की जबरदस्‍त जीत के बाद भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में अकेले ही शपथ ग्रहण की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब आपको पूरे दिन नहीं चलना पड़ेगा | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article