महाराष्ट्र में नई सरकार का जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अपने गृहनगर नागपुर पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.
नागपुर:

महाराष्ट्र में नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली  महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. मंगलवार को नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास को लेकर भी आश्वासन दिया.

बीजेपी नेता और उफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा. ''

प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद फडणवीस के अपने गृहनगर नागपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं. हवाई अड्डे से बीजेपी के नेता अपने समर्थकों द्वारा आयोजित की गई ‘‘जल्लोष यात्रा'' में शामिल हुए.

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के पिछले महीने शिवसेना के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के गिरने की नौबत आ गई, क्योंकि अधिकतर विधायकों ने शिंदे गुट का साथ देने का फैसला किया था. इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.

एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद कहा था कि उनके और फडणवीस के विभागों के आवंटन पर चर्चा करने से पहले, उन्हें कुछ समय चाहिए. शिंदे ने कहा था, ‘‘हमें शांति से सांस लेने दें. यह सब (हालिया राजनीतिक घटनाक्रम) काफी उथल-पुथल भरा था. मैं और फडणवीस बैठकर मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे. हम बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे.''

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू