जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कैब खाई में गिरी, स्कूली छात्रों समेत 14 घायल

दुर्घटना मेंढर के केरी गलहुटा गांव के पास सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई, स्कूली छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पुंछ/जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को लोगों से खचाखच भरी एक कैब के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से स्कूली छात्रों समेत 14 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना मेंढर के केरी गलहुटा गांव के पास सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुई.

उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि दो लड़कियों जाहिरा और रुखसाना को गंभीर चोटें आईं तथा बाद में उन्हें विशेष इलाज के लिए राजौरी के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Rahul Vs Modi: Parliament में जोरदार टक्कर: Trump, Operation Sindoor और Ceasefire पर वार-पलटवार
Topics mentioned in this article