लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections) के लिए शनिवार को 13 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग हुई. कुछ जगहों पर लोगों में उत्साह दिखा तो कुछ जगहों पर कम लोग वोट डालने के लिए पहुंचे. उपचुनाव के लिए शनिवार को 50 प्रतिशत से 86 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य जानेमाने नेता मैदान में हैं. चौटाला ने केंद्र के तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, जिसके बाद उपचुनाव करवाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया.
असम की पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 51.65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर एक बजे तक करीब 38 प्रतिशत वोट पड़े हैं. मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट में 59% से अधिक और विधानसभा सीटों पर 31.83 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में शाम साढ़े चार बजे तक 59.68 फीसदी मतदान हुआ.
कई विधानसभा सीटों पर शुरुआती घंटों में ही 8 से 10 फीसदी तक मतदान हो गया था. वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच थे. बिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्हें बूथ के बाहर कतार में खड़ा देखा गया. मतदाता आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं. अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा.
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर करीब 10 फीसदी मतदान सुबह दो घंटे में हो चुका था. हनागर में 9 बजे तक 8.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है. मतगणना दो नवंबर को होगी.
लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई.
Here are the Bypolls 2021 LIVE Updates in Hindi:
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37.92 फीसदी मतदान हुआ. कुश्वेवरस्थान में 36.55 प्रतिशत और तारापुर में 39 फीसदी मतदान हुआ.
मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मुरहाग में मतदान केंद्र संख्या 36 पर वोट डाला. (ANI)
बिहार की कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. तस्वीरें दरभंगा के एक मतदान केंद्र की हैं. (ANI)
पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना और दिनहाटा कूचबिहार में मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है, जहां आज विधानसभा चुनाव होने हैं. जिन अन्य स्थानों पर आज उपचुनाव होंगे उनमें नदिया जिले का शांतिपुर और दक्षिण 24 परगना का गोसाबा शामिल हैं. (ANI)