Byju's ने केरल में 140 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला रद्द किया

BYJU'S की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन के बीच विस्तृत चर्चा के बाद, हमने अपने टीवीएम (तिरुवनंतपुरम) प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट सेंटर  के संचालन को जारी रखने का फैसला किया है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

केरल के सीएम पी. विजयन से मुलाकात के बाद BYJU'S ने 140 कर्मचारियों की छंटनी और तिरुवनंतपुर में अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला बदल दिया है. यह घटनाक्रम तिरुवनंपुरम में BYJU' के कर्मचारियों की केरल के श्रम मंत्री वी. सिवकुट्टी के मिलने और मामले में दखल देने के अनुरोध के बाद सामने आया है. इन कर्मचारियों ने कहा था कि BYJU's ने बिना किसी पूर्व सूचना के अपना टेक्‍नोपार्क ऑफिस बंद करने का फैसला किया है.दरअसल कंपनी लागत कम करने की रणनीति के तहत तिरुवनंतपुरम स्थित कार्यालय को बंद करना चाहती थी इसलिए उसने यहां के सेंटर में काम करने वाले 140 कर्मचारियों को बेंगलुरु जाने का विकल्प दिया था. कर्मचारियों को कहा गया था अगले 12 महीने में कोई और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में उनके पास बायजू में लौटने का विकल्प होगा. हालांकि, बायजू के संस्थापक रवींद्रन की मुख्यमंत्री विजयन के साथ बैठक होने के बाद कंपनी ने अपना फैसला पलट दिया है और कहा है कि वह राज्य में सेवाओं का विस्तार करेगी.

BYJU'S की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन के बीच विस्तृत चर्चा के बाद, हमने अपने टीवीएम (तिरुवनंतपुरम) प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट सेंटर  के संचालन को जारी रखने का फैसला किया है." बयान में आगे कहा गया है, "  परिणामस्वरूप, हमारे 140 सहयोगी इस केंद्र से काम करना जारी रखेंगे.  बायजू रवींद्रन, जो खुद केरल राज्‍य से हैं, राज्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और BYJU'S की नेतृत्व टीम, उनके मार्गदर्शन में राज्य में विकास की रणनीति जारी रखेगी."

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया में खबरे आई थीं कि BYJU'S अपनी मार्केटिंग और ऑपरेशनल कॉस्ट को घटाकर कंपनी मुनाफे में आना चाहती है, जिसके लिए अगले 6 महीने में BYJU's के करीब 5 फीसदी कर्मचारी यानी की 2,500 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. 

Advertisement

* सचिन पायलट का टीम गहलोत पर वार, बोले - नए कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के 'बागी' विधायकों को सज़ा दें
* भगवान की इच्छा थी कि..." : गुजरात के मोरबी पुल हादसे में गिरफ्तार मैनेजर ने कोर्ट से कहा

Advertisement

BYJU's में अगले 6 महीने में होगी 2,500 लोगों की छंटनी!

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update
Topics mentioned in this article