बायजू पर पूर्व कर्मचारियों ने लगाया पूर्ण, अंतिम निपटान समयसीमा में चूक का आरोप

संपर्क करने पर पूर्व कर्मचारी ने दावा किया कि उसके जानने वाले कई कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बायजू के पूर्व कर्मचारी ने कहा कि भुगतान में अभी भी देरी की जा रही है. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व बायजू कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान में देरी का आरोप
  • एक कर्मचारी ने कई मीडियाकर्मियों को ईमेल भेजकर अपनी पीड़ा बताई
  • कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि भुगतान पूरा किया जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख ऑनलाइन कंपनी बायजू (BYJU) के पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर उनके पूर्ण और अंतिम भुगतान की समयसीमा में चूक का आरोप लगाया है. बायजू का कार्यबल सामूहिक तौर पर अक्टूबर, 2022 के 50,000 से घटकर 31,000-33,000 रह गया है. बायजू के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे 45 दिन की निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना पूर्ण और अंतिम (एफएनएफ) भुगतान नहीं मिला है और अब लगभग 90 दिन हो गए हैं.''

संपर्क करने पर पूर्व कर्मचारी ने दावा किया कि उसके जानने वाले कई कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. 

एक कर्मचारी ने कई मीडियाकर्मियों को एक ईमेल भेजा है. इसमें दावा किया गया कि बायजू के मानव संसाधन प्रबंधक ने उससे वादा किया था कि उसे सितंबर के वेतन के साथ-साथ अक्टूबर तक एक महीने का विच्छेद वेतन दिया जाएगा और बाद में उसे एक ईमेल मिला जिसमें इस भुगतान को 17 नवंबर तक के लिए टालने की सूचना थी. 

बायजू के पूर्व कर्मचारी ने कहा कि भुगतान में अभी भी देरी की जा रही है. 

इस संबंध में बायजू को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला है. 

हालांकि, कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के लिए तीन महीने का समय होता है और प्रत्येक चक्रण को पूरा करते हुए भुगतान पूरा किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* क्रेडिटर के साथ लोन कॉन्ट्रैक्ट के बढ़ते विवाद के बीच एडटेक स्टार्टअप Byju's को 2,250 करोड़ रुपये का नुकसान
* फिर से छंटनी की तैयारी में Byju's, जल्द जा सकती है 5 हजार लोगों की नौकरियां: रिपोर्ट
* "प्लीज मेरी मदद करें..": Byju's कर्मचारी ने रोते हुए साझा किया वीडियो

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Yadav Murder Case पर बड़ा खुलासा, क्या Anant Singh की बढ़ेंगी मुश्किलें?