राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को उपचुनाव

हाल के विधानसभा चुनावों के बाद, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ओडिशा में भाजपा का राज्यसभा उपचुनाव में पलड़ा भारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं.

आंध्र प्रदेश में तीन रिक्तियां तब पैदा हुई थीं, जब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने अगस्त में उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा सदस्य के रूप में यादव और कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 को समाप्त होना था, जबकि मोपीदेवी को 21 जून, 2026 को सेवानिवृत्त होना था.

ओडिशा में एक रिक्ति तब हुई, जब सुजीत कुमार ने अपनी सीट छोड़ दी. इसके बाद उन्हें बीजू जनता दल द्वारा निष्कासित कर दिया गया था. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को समाप्त होना था.

तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था. वह अप्रैल 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ दी थी.

Advertisement

हाल के विधानसभा चुनावों के बाद, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ओडिशा में भाजपा का राज्यसभा उपचुनाव में पलड़ा भारी रहेगा. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, जबकि हरियाणा में भाजपा का कब्जा बरकरार है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर