आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, बस स्टैंड पर RTC बस वेटिंग एरिया से टकराई; 3 की मौत

हादसा सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे हुआ. क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने बताया कि बस को पीछे करने के बजाय चालक प्लेटफॉर्म को पार करते हुए आगे बढ़ गया. इस कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं.
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. विजयवाड़ा पंडित नेहरू बस स्टैंड (Vijayawada's Pandit Nehru Bus Station)पर एक APSRTC बस के प्लेटफॉर्म से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे हुआ. क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने बताया कि बस को पीछे करने के बजाय चालक प्लेटफॉर्म को पार करते हुए आगे बढ़ गया. इस कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच, सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं. 

Advertisement

हादसे के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बस अचानक तेजी से आगे बढ़ती है और प्लेटफॉर्म को पार कर जाती है. फिर ये वेटिंग एरिया में लगी स्टील की रेलिंग से टकराती है. इस दौरान तीन लोग बस के नीचे कुचल जाते हैं. जबकि 3 यात्रियों को कई चोटें आती हैं.

Advertisement

विजयवाड़ा बस स्टेशन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों तेलुगू राज्यों के लिए एक प्रमुख कनेक्शन पॉइंट है. विजयवाड़ा-गुंटूर सेवा सबसे प्रमुख में से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP President News: अगला BJP अध्यक्ष कौन? इन नामों पर हो रही है चर्चा | JP Nadda | PM Modi
Topics mentioned in this article