मुंबई-गोवा हाइवे पर बस जब धू-धू कर जलने लगी, देखें 'बर्निंग बस' का वीडियो

बस के पिछले हिस्से से तेज आवाज आई. आवाज आते ही ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी दी. बस से उतरकर देखा तो बस के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये हादसा कोलाड में कोंकण रेलवे ब्रिज के पास हुआ है.
मुंबई:

कोलाड में मुंबई गोवा हाईवे पर एक निजी यात्री बस में काल रात 12 बजे के आसपास आग लग गई. बस में ड्राइवर और क्लीनर समेत 34 यात्री सवार थे. हादसे में सारे यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि बस में रखा गया यात्रियों का सारा सामान जल गया है. खपरोबा ट्रेवल्स की यह एसी स्लीपर कोच बस मुंबई के जोगेश्वरी से मालवन जा रही थी. जैसे ही बस कोलाड रेलवे पुल के पास पहुंची, बस के पिछले हिस्से से तेज आवाज आई.

तेज आवाज सुनते ही ड्राइवर ने तुरंत बस को रोकी दिया. जब उतरकर देखता तो बस के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी. बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत उतार गया. इसके बाद बस में आग लग गई. दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचक आग पर काबू पाया. इस आग में बस पूरी तरह से जल गई है.

Advertisement

हैदराबाद में एक इमारत में लगी 

हैदराबाद के माधापुर इलाके में स्थित ‘सत्व नॉलेज सिटी' में एक इमारत की पांचवीं मंजिल में आग लग गई. रंगारेड्डी के जिला अग्निशमन अधिकारी शेख खाजा करीमुल्ला ने बताया कि आग ने छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया था. चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. अधिकारी ने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां से लगी, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चलेगा. ये हादसा शनिवार रात को हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price Today: TrumpTariff Announcement के बाद सोने के दाम बढ़े, Crude Oil Price Drop | Japan
Topics mentioned in this article