हिमाचल प्रदेश के मंडी में बस हादसा, 5 की मौत, 20 घायल

बस हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है. जिसमें बस एक खाई में गिरी नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव-राहत कार्य किया और घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एक एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई.
  • इस हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुष की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
  • घायल यात्रियों को उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल भर्ती करवाया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मंडी:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है. इस हादसे में  5 लोगों की मौत की खबर है. जबिक 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार सरकाघाट के मसरेन में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों की मौत की पुष्टि हुई है. ये पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सरकाघाट अस्पताल में जारी है. वहीं, कुछ लोगों को हायर अस्पताल में रेफर किया गया है.

हादसे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे से जुड़ी  जो वीडियो सामने आई है. उसमें बस एक खाई में गिरी नजर आ रही है. सड़क हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए औ बचाव-राहत कार्य शुरू कर दी. लोगों ने बिना देरी किए बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क