बुराड़ी अस्पताल छेड़छाड़ केस: सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव पर लगाए कई आरोप

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि बुराड़ी अस्पताल से जो सूचना आई वह 'बहुत चौंकाने वाली' थी और इसके लिए सरकारी तंत्र द्वारा तत्काल कार्रवाई की जरूरत थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मुख्य सचिव कार्यालय ने भारद्वाज के आरोपों को खारिज कर दिया
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार कहा कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उस पत्र का 'जवाब नहीं दिया', जिसमें उनसे बुराड़ी में दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में महिला अनुबंध कर्मियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करने के लिए कहा गया था. हालांकि, कुमार के कार्यालय ने कहा कि मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंप दी गई है. भारद्वाज ने रविवार को कुमार को आरोपों की तफ्तीश के लिए एक जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया था। मंत्री ने पत्र मिलने के छह घंटे के भीतर मुख्य सचिव से मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी.

एक बयान में भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि बुराड़ी अस्पताल से जो सूचना आई वह 'बहुत चौंकाने वाली' थी और इसके लिए सरकारी तंत्र द्वारा तत्काल कार्रवाई की जरूरत थी. उन्होंने कहा, "यह 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण' है कि ऐसे अत्यधिक संवेदनशील आरोपों के मामले में भी, मुख्य सचिव ने उन्हें भेजे गए आवश्यक पत्र का 'जवाब नहीं देने का फैसला' किया. कोई कल्पना कर सकता है कि निर्वाचित सरकार कैसे काम करती है... जब मुख्य सचिव आवश्यक पत्र पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी? यह तब है जब इस विशेष घटना पर भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा इतना हंगामा मचाया गया है. क्या भाजपा अब मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी?"

मंत्री ने कहा कि रविवार को मुख्य सचिव के आवास पर उनके द्वारा जारी आवश्यक नोट को लेकर एक संदेशवाहक भेजा गया था. भारद्वाज ने कहा, "हालांकि, श्री नरेश कुमार के आवास पर कर्मचारियों ने यह कहते हुए पत्र स्वीकार नहीं किया कि उन्हें कोई भी पत्र स्वीकार न करने के निर्देश हैं। उसके बाद, उक्त पत्र को मुख्य सचिव को ईमेल के माध्यम से भेजा गया... और पत्र को आज सुबह उनके आवास पर भौतिक रूप से भी पहुंचाया गया."

Advertisement
पुलिस ने बताया कि बुराड़ी सरकारी अस्पताल में अनुबंध के आधार पर सफाई कर्मी के रूप में काम करने वाली एक महिला ने अपने प्रबंधक और तीन पर्यवेक्षकों पर उसके और दो अन्य कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जीएनसीटीडी अधिनियम में हालिया संशोधन के बाद निर्वाचित दिल्ली सरकार का नौकरशाहों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. मंत्री ने कहा, "अधिकारी केवल उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं. जब भी कोई अप्रिय घटना होती है, तो निर्वाचित सरकार से सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि, अधिकारियों पर सारा नियंत्रण उपराज्यपाल के पास होता है."

Advertisement

मुख्य सचिव कार्यालय ने खारिज किये आरोप

मुख्य सचिव कार्यालय ने भारद्वाज के आरोपों को खारिज कर दिया. इसमें कहा गया कि नरेश कुमार ने अस्पताल की महिला कर्मियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट भारद्वाज को सौंप दी है. रिपोर्ट में सत्तारूढ़ ‘आप' के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर छह घंटे की समय सीमा के साथ भारद्वाज का नोट पोस्ट करने पर भी 'आश्चर्य व्यक्त' किया गया है. नरेश कुमार के कार्यालय ने कहा कि उक्त पत्र मुख्य सचिव को ईमेल पर भेजा गया था और क्रिसमस पर सुबह 10:10 बजे उन्हें भौतिक रूप से पहुंचाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!