नक्सलवाद खत्म करने के लिए गोलियों व बंदूकों की नहीं विकास की जरूरत : भूपेश बघेल

के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद बढ़ने के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद बढ़ने के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है. उन्होंने कहा कि केवल बंदूकें और गोलियां ही दशकों पुरानी समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं और विकास ही एकमात्र रास्ता है. बघेल ने कहा कि सरकार ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों सहित कई विद्यालयों को फिर से खोला है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समस्या (नक्सलवाद) के मूल कारण को या तो गलत समझा गया या पूर्व में इसे नजरअंदाज किया गया. सत्ता संभालने के बाद हमने महसूस किया कि केवल बंदूकें और गोलियां ही समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं.''

सांसदों के खिलाफ कार्रवाई पर बोले सीएम बघेल, 'कृषि कानूनों को वापस लेने की खीझ सांसदों पर निकाल रही केंद्र सरकार'

बघेल ने कहा, ‘‘हमें दशकों पुरानी इस समस्या को हल करने के लिए 360 डिग्री की रणनीति की जरूरत है. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हम धीरे-धीरे अपने प्रयास में सफल हो रहे हैं.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने स्थानीय समुदायों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया और उनसे पूछा कि समस्या के हल के लिए उनका नुस्खा क्या है तथा उन्हें जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या चाहिए. फिर हमने उनके दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करना शुरू कर दिया.''

Advertisement

जहां 'Omicron' फैल रहा है, उन देशों से हवाई यात्रा पर लगे रोक : छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल

Advertisement

बघेल ने कहा कि बस्तर में नक्सल समस्या बढ़ने के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं.''

Advertisement

माओवादियों से लोगों का मोहभंग, स्वास्थ्य व शिक्षा से रहे हैं जुड़ : छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article