बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित

केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज भी विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई गई, जिसकी अगुआई राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. ऐसे में आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बुधवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ था (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवाार 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोहपर 2 बजे तक के लिए और राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट के लिए स्‍थगित की गई. सरकार को घेरने के लिए आज भी विपक्षी दलों के सदन में नेताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. ये बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई. इससे पहले गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ था और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. हंगामे की वजह से दोनों सदनों को पहले दो बजे तक और फिर लोकसभा को शुक्रवार यानी आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़ी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया. साथ ही विपक्ष ने सीमा पर चीनी घुसपैठ का भी मुद्दा उठाया. कांग्रेस के कई राज्यसभा सदस्यों ने अडाणी समूह के खिलाफ 'हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए. राज्यसभा सदस्यों प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, अमी याग्निक और नीरज डांगी ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल और दूसरे विधायी कार्यों को स्थगित कर चर्चा कराने की मांग की है.

नोटिस में कहा गया है कि बाज़ार में पूंजी गंवाती कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के निवेश के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए.

Advertisement

इस विषय पर चर्चा कराने तथा इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया था, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई और एक-एक बार के स्थगन के बाद दोनों सदनों की बैठक दोपहर 2 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?