संसद के मौजूदा बजट सत्र (Parliament Budget Session) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने संसद में बताया है कि दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5543 पद खाली पड़े हैं. राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सेवानिवृति के साथ-साथ अन्य कारणों से भी ये पद खाली पड़े हैं और यह एक गतिशील प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रिक्रिया शुरू कर दी है.
इससे पहले दोनों सदनों में आम बजट 2022-23 पर चर्चा शुरू हुई. बजट चर्चा पर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 फरवरी और राज्य सभा में 11 फरवरी को जवाब देंगी.
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि उनसे ‘‘कुछ लोगों'' ने संपर्क कर महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके.
नायडू को लिखे पत्र में राउत ने कहा कि अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई तब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां शिवसेना के नेताओं को सुनियोजित रूप से निशाना बना'' रही हैं
Here are the LIVE Updates on Parliament Budget Session:
कर्नाटक में युवकों के एक समूह द्वारा छात्रा को घेरने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने NDTV से कहा कि हिजाब विवाद हिंदुस्तान में तालिबानी सोच को विकसित करने का एक षड्यंत्र है और विद्या के केंद्रों को तबाह करने की एक साजिश है. आप हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेजों में क्यों आते हैं? स्कूल का ड्रेस कोड होता है, उसका कठोरता से पालन होना चाहिए.