वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है. साल 2023-24 में विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. यह रिपोर्ट सदस्यों को मेबर्स पोर्टल पर दी जाएगी. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को किया संबोधित किया था. संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा था कि अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड, स्वतन्त्रता की स्वर्णिम शताब्दी का, और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है. ये 25 वर्ष हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के हैं. हमारे लिए युग निर्माण का अवसर है. हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर है और जो अपने मानवीय दायित्व को पूरा करने में समर्थ हो, जिसमें गरीबी न हो, जिसका मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त हो. जिसकी युवाशक्ति, नारी शक्ति समाज और राष्ट्र को दिशा देने के लिए खड़ी हो.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद गेट पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बजट सत्र शुरू हो रहा है. अर्थ जगत में जिनकी मान्यता है, उनकी आवाज आशा की किरण ला रही है. आज भारत की वर्तमान राष्ट्रपति संयुक्त सदन को पहली बार संबोधित करने जा रही हैं. उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और आज नारी सम्मान का भी अवसर है. बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 बजे अपने भाषण के साथ सत्र की शुरुआत करेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे 2023 पेश करेंगीं.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर विफलता'' के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है.
वहीं सत्र के दौरान 31 जनवरी को ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.
LIVE UPDATES:
राष्ट्रपति के भाषण पर NDTV से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हमें लगा कि यह चुनावी भाषण था. अगले साल के चुनाव से पहले जो कुछ सरकार कहना चाहती है वह सब कुछ सुनाई दिया. हम सम्मान करते हैं राष्ट्रपति का लेकिन उनका भाषण सुनना हमें अच्छा नहीं लगा. महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार क्या करने वाली है इस बारे में कोई इशारा नहीं मिला. सरकार आम आदमी के बारे में सोच भी रही है इसका कोई रिफ्लेक्शन नहीं दिखा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेट्रो पर कहा कि बीते 8 सालों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है. आज 27 शहरों में ट्रेन पर काम चल रहा है. इसी प्रकार देशभर में 100 से ज्यादा नए वॉटरवे देश में ट्रासंपोर्ट सेक्टर का कायाकल्प करने में मदद करेंगे.
संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा भारतीय रेलवे अपने आधुनिक अवतार में सामने आ रही है और देश के रेलवे मैप में अनेक दुर्गम क्षेत्र भी जुड़ रहे हैं.
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है. मुझे गर्व है कि हमारी सेना में आज INS विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ़्ट कैरियर भी शामिल हुआ है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज़ादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है. गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है. जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधिन में कहा कि आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है, तो दूसरी तरफ आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है. एक तरफ हमने केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल महालोक का निर्माण किया, तो वहीं हर ज़िले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है.
राष्ट्रपति ने कहा कि हमने देखा कि कोविड काल में दुनिया भर के गरीबों के लिए जीना कितना मुश्किल हो गया था. लेकिन, भारत उन देशों में से एक है जिसने गरीबों के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और कोशिश की कि देश का कोई भी गरीब खाली पेट न सोए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता आज हम देख रहे हैं. देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एवं महिलाओं का स्वास्थ्य भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है.
संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट और हमारे सीमावर्ती क्षेत्र, विकास की एक नई गति का अनुभव कर रहे हैं. नार्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर में तो दुर्गम परिस्थितियों के साथ-साथ अशांति और आतंकवाद भी विकास के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी.
राष्ट्रपति ने संबोधिन के दौरान कहा कि सरकार ने PM गरीब कल्याण अन्न योजना को नई परिस्थितियों के अनुसार आगे चलाने का निर्णय लिया है. यह संवेदनशील और गरीब-हितैषी सरकार की पहचान है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 7 दशकों में देश में करीब सवा तीन करोड़ घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचा था. जल जीवन मिशन के तहत 3 साल में करीब 11 करोड़ परिवार पाइप के जल से जुड़े हैं.
अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, उनके 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू हो गया है और इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा भारत हो जिसमें गरीबी न हो...
सत्र में भाग लेने के लिए स्पीकर ओम बिरला संसद भवन पहुंचे गए हैं. सत्र प्रारंभ होने से पहले स्पीकर ओम बिरला अपने कक्ष में अधिकारियों से चर्चा कर रहे.
भारत राष्ट्र समिति (BRS) और आम आदमी पार्टी ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है. बीआरएस सांसद केशव राव ने कहा कि हम राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से NDA सरकार की शासन विफलताओं को उजागर करना चाहते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.