पश्चिम बंगाल विधानसभा में 3.6 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, केंद्र पर वित्तीय नाकेबंदी का आरोप लगाया

West Bengal Budget 2024: वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते समय केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की 'वित्तीय नाकेबंदी' करने का आरोप भी लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ममता बनर्जी, CM पश्चिम बंगाल
कोलकाता:

West Bengal Budget: पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए सामाजिक कल्याण और रोजगार के लिए कई नीतियों का ऐलान किया. भट्टाचार्य ने विधानसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते समय केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की 'वित्तीय नाकेबंदी' करने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3,66,166 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें ‘लक्ष्मीर भंडार' योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए मासिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1,200 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है.

इस योजना के तहत अन्य श्रेणियों के लिए वित्तीय मदद को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र ने पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी कर दी है. लेकिन हम झुकेंगे नहीं. केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है.''

उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए मई से अतिरिक्त चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की भी घोषणा की. यह जनवरी माह में घोषित चार प्रतिशत डीए से अलग होगा.

ये भी पढे़ं:-
दिल्ली में घुसने से पहले प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने रोका, सभी बॉर्डर पर धारा-144, नोएडा में भयंकर जाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना