Budget में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बहुत कुछ, AI एक्सीलेंस सेंटर के लिए 500 करोड़, जानें और क्या-क्या

Budget 2025: AI केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए देने का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिससे भारत AI टेक्नोलॉजी में सबसे आगे आ सके. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AI के लिए बजट में बड़ा ऐलान. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किए गए आम बजट 2025 में कई सेक्टर्स के लिए बड़े-बड़े ऐलान  (Budget Announcement For Artificial Intelligence) किए हैं. इस बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए भी बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर (AI) के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि  “मेक फॉर इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए हमारे युवाओं को जरूरी स्किल्स देने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और भागीदारी के साथ 5 National Center of Skills Excellence  स्थापित किए जाएंगे.

AI के क्षेत्र में सरकार की बड़ी पहल

AI केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए देने का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिससे भारत AI टेक्नोलॉजी में सबसे आगे आ सके. 

  •  AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान 
  • देश में स्किल डेवलप के लिए स्किल ट्रेनिंग के 5 नेशनल एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे
  • AI एजुकेशन के लिए AI सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोले जाएंगे

AI सेक्टर में बनेंगे एक्सीलेंस केंद्र

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने साल 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस के तीन सेंटरों का ऐलान किया था. अब शिक्षा के लिए AI सेक्टर में एक्सीलेंस केंद्र 500 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा. 


 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Announcement EV Sector: 'बजट-फ्रेंडली' होने जा रही EV, Finance Minister की घोषणा