कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए गुड न्यूज, 36 दवाएं हुई टैक्स फ्री

आम बजट 2025-26 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत दी है. जीवनरक्षक 36 दवाओं पर से कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजट में कैंसर मरीजों के लिए गुड न्यूज.
नई दिल्ली:

आम बजट 2025-26 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं. कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की 36 जीवनरक्षक दवाओं को टैक्स फ्री (Cancer Medicines Tax Free) किया जाएगा, ये ऐलान अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है. अब कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को 36 जीवनरक्षक दवाएं बिना टैक्स के मिलेंगी. वित्त मंत्री के इस ऐलान को हेल्थ के क्षेत्र में बड़ी राहत माना जा रहा है. इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- Union Budget: कैंसर दवाएं, मोबाइल बैटरी और इलेक्ट्रिक कार सस्ती,पढ़ें सस्ता-महंगा की पूरी लिस्ट

कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

कैंसर मरीजों के लिए सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर' कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा मुहैया कराएगी. फिलहाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदने के लिए मरीजों को काफी कीमत चुकानी पड़ती है.

कैंसर मरीजों को सस्ते दामों पर मिलेंगी दवाएं

लेकिन दवाएं टैक्स फ्री होने से कम कीमत पर ये दवाएं उपलब्ध होंगी. अब सरकार 36 अन्य दवाओं को भी टैक्स फ्री वाली लिस्ट में शामिल कर देगी. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा है कि 6 जीवन रक्षक दवाओं पर 5 प्रतिशत टैक्स की छूट दी जाएगी. इन दवाओं को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर पूरी छूट और रियायती शुल्क लागू होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delimitation Politics: परिसीमन के बाद क्या Lok Sabha में उत्तर-दक्षिण States के बीच कैसा होगा अंतर?