भ्रष्टाचार के कई बहुचर्चित मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को अगले वित्त वर्ष के बजट (Budget 2021) में 835.39 करोड़ रुपए मिले हैं जो 2020-21 के संशोधित अनुमानों के अनुरूप दिये गये 835.75 करोड़ रुपए से मामूली सा कम है. सीबीआई ने पिछले साल 67,000 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए थे. पिछले साल के बजट में सीबीआई (CBI) को शुरुआत में 802.19 करोड़ रुपए मिले थे. बाद में 2020-21 के संशोधित अनुमानों में यह राशि 835.75 करोड़ रुपए कर दी गयी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा सोमवार को पेश बजट के अनुसार एजेंसी को 2021-22 में अपने कार्यों के निष्पादन के लिए 835.39 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. यह पिछले साल की आवंटित राशि से 36 लाख रुपए कम है.
बजट 2021: यूपी के CM योगी बोले, 'बजट आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप, हर वर्ग का ध्यान रखा गया'
वित्त वर्ष 2019-20 में सीबीआई को 786.08 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.
Budget 2021 : राहुल गांधी का निशाना- सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूली...
बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया. इसमें सरकार ने देश में बुनियादी अवसंरचना के सृजन के जरिए आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2021-22 में पूंजीगत व्यय को 34.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से वित्त वर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही कोरोना के टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Video : अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: वित्त मंत्री