प्रतीकात्मक फोटो.
अमृतसर:
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार तड़के चीन निर्मित एक ड्रोन का पता लगाया जो पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहा था. यह जानकारी बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने दी.
प्रवक्ता ने कहा कि जवानों ने काले रंग के ड्रोन को अमृतसर क्षेत्र में सीमा के पास धनो कलां गांव के पास ‘मार गिराया.'' ड्रोन का पता लगभग बृहस्पतिवार देर रात 1:15 बजे चला.
अधिकारी ने कहा कि 'डीजेआई मैट्रिस-300' मॉडल का 'चीन निर्मित' ड्रोन आखिरकार सुबह करीब 6:15 बजे सैनिकों को जमीन पर पड़ा मिला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Milk Price: Delhi-NCR में इतने रुपए लीटर दूध और इस कीमत पर मिलेगा 1 KG दही... | Nandini Milk