BRS ने NDA सरकार को ‘तेलंगाना विरोधी’ करार दिया, PM मोदी के राज्य दौरे का करेगी ‘बहिष्कार’

BRS शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित तेलंगाना दौरे का ‘बहिष्कार’ करेगी. मुख्यंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे रामाराव ने दावा किया कि मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से तेलंगाना विरोधी रुख अपनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी.रामाराव ने शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर गत नौ साल के शासन में ‘राज्य विरोधी' रुख अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित तेलंगाना दौरे का ‘बहिष्कार' करेगी. मुख्यंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे रामाराव ने दावा किया कि मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से तेलंगाना विरोधी रुख अपनाया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में तेलंगाना से किए गए वादे केंद्र ने पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने एक साल पहले गुजरात के दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपये के रेल इंजन कारखाने की आधारशिला रखी जबकि तेलंगाना के लिए महज 521 करोड़ रुपये के मालगाड़ी के डिब्बे की निर्माण इकाई की घोषणा की. रामाराव ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत तेलंगाना में रेल डिब्बा निर्माण कारखाना की स्थापना की जानी थी.

के.टी.रामाराव ने कहा, ‘‘गुजरात के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की फैक्टरी जबकि तेलंगाना के लिए 521 करोड़ रुपये, ऐसा प्रतीत होता है कि खैरात दी गई है.'' तेलंगाना सरकार में नगरपालिका प्रशासन मंत्री ने कहा कि निजी कंपनी ने तेलंगाना में 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर कोच फैक्टरी की स्थापना की है और तेलंगाना की जनता मोदी को स्वीकार नहीं करेगी. अगर 521 करोड़ रुपये से फैक्टरी स्थापित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वारंगल के नजदीक आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 300 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. लेकिन अबतक इस योजना को मंजूरी नहीं दी गई है. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में जबकि आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित करने का उल्लेख है. रामाराव ने दावा किया कि मोदी ने ‘तेलंगाना की स्थापना' का यह कहकर अपमान किया है कि कांग्रेस ने बच्चे (तेलंगाना) को जन्म दिया, लेकिन उसकी मां (आंध्र प्रदेश) की हत्या कर दी.

रामाराव ने मोदी के शासनकाल में कथित सांप्रदायिक तनाव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम में से कोई भी कल उनके (मोदी के) कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा क्योंकि उन्होंने भीख की तरह 520 करोड़ रुपये दिए हैं जो तेलंगाना के समाज का अपमान है. निश्चित तौर पर हम बहिष्कार करेंगे और उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल में खम्मम में आयोजित जनसभा में बीआरएस पर किए गए हमले के बारे पूछे जाने पर रामाराव ने सवाल किया कि राहुल गांधी किस अधिकार से नीतिगत घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी यहां आए और नीतिगत बयान दिए। वह किस अधिकार से इस तरह के बयान दे रहे हैं? क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष हैं? क्या वह तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं? क्या वह संसद सदस्य हैं?''

Advertisement

राहुल गांधी ने हाल में बीआरएस को ‘भाजपा की बी टीम' करार दिया था. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को तेलंगाना का दौरा करेंगे और वारंगल में आयोजित कार्यक्रम में कुल 6100 करोड़ रुपये की अहम अवसरंचना परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन करेंगे. मोदी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने जाएंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

NCP की जंग: ऐसे मामलों में चुनाव आयोग कैसे करता है फैसला? पूर्व CEC एसवाई कुरैशी ने बताया

"अजित पवार के NCP पर दावा ठोकने की जानकारी क्यों नहीं दी गई": शरद पवार का EC से सवाल

छगन भुजबल ने बताया आखिर अजित पवार ने सबसे क्यों छिपाई NCP चीफ बनने की बात


 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: Delhi Assembly Elections के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, किसे मिला Ticket?
Topics mentioned in this article