इंग्लैंड के सरे शहर के वोकिंग इलाके में 10 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाले पिता और सौतेली मां को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. स्कूली छात्रा के साथ दोनों ने दो साल तक क्रूरता की. बच्ची के मुंह में टेप लगाकर उसे क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटा था. लहूलुहान बच्ची के जख्मों पर खौलता पानी भी गिराया गया था. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. पिता उर्फान शरीफ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप कबूल कर लिए थे. कोर्ट ने उर्फान शरीफ (42), उसकी दूसरी पत्नी बतूल (30) को दोषी करार दिया है. 29 साल के शरीफ के भाई फैसल मलिक पर भी केस चला, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया गया. दोनों को 17 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.
बच्ची का कत्ल इतनी क्रूरता से किया गया था कि पुलिस शव की हालत देख हैरान रह गई थी. छात्रा के जख्म छिपाने के लिए उसे हिजाब पहनाया गया था. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी बच्ची सारा शरीफ बुरी तरह पीटते थे. उसे सिगरेट से दागा जाता था. मुंह में टेप लगाकर बेरहमी से पीटा जाता था, ताकि उसकी चीख न सुनाई पड़े. आरोपी बच्ची को कई दफा इतना पीटते थे कि वह ठीक से चल नहीं पाती थी. 8 अगस्त 2023 को बच्ची की हत्या कर दी गई थी. बैट से उसकी तब तक पिटाई की गई, जब तक वह मर नहीं गई.
10 अगस्त 2023 को मिली थी सारा शरीफ की लाश
सारा की लाश 10 अगस्त 2023 को साउथ-वेस्ट लंदन के वॉकिंग में बेड पर मिली थी. हत्या के बाद 42 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर उर्फान अपनी पत्नी बेइनाश बतूल (30), भाई फैसल मलिक (29) और 5 बच्चों के साथ पाकिस्तान भाग गया था. इस्लामाबाद जाकर उसने लंदन पुलिस को फोन किया. उर्फान ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को बहुत पीटा है. इसके बाद दिए पते पर पुलिस एक्टिव हुई.
25 हड्डिया तोड़ी, शरीर पर काटने और जलने के निशान मिले
जब लड़की की लाश मिली तो उसके शरीर पर चोट, दांत से काटने और जलने के निशान थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया कि लड़की हत्या पीट-पीटकर की गई थी. हमले से लड़की की पसली, कंधे और रीढ़ की हड्डी सहित 25 हड्डियां टूट गयी थी.
पहले पत्नी पर आरोप लगाया, बाद में कबूला जुर्म
ट्रायल के दौरान उर्फान ने स्वीकार किया कि 8 अगस्त 2023 को उसने सारा को पैकेजिंग टेप से बांधकर पीटा था. उसने लड़की पर क्रिकेट बैट से हमले किए थे और उसका गला घोंटने की कोशिश भी की थी. इसकी वजह से लड़की की गर्दन की हड्डी टूट गई. इससे पहले उसने अपनी पत्नी बतूल पर हत्या का आरोप लगाया था.