BMC का अब तक का सबसे बड़ा 74 हजार करोड़ का बजट, पुराने प्रोजेक्ट पर ही फोकस

BMC BUDGET : देश की सबसे अमीर महानगर पालिका बीएमसी ने मुंबई के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया है. ये बजट है 74427 करोड़ का जो पिछले बजट से करीब 14% ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

निकाय चुनाव कराने की बढ़ी सरगर्मी के बीच सबसे अमीर नगरपालिका बीएमसी ने मुंबई में लिए अब तक सबसे अमीर बजट पेश किया है, जिसमें नई नहीं, बल्कि पहले से चल रही परियोजनाओं को चलाते रहने पर जोर है. लेकिन क्या बढ़े प्रदूषण, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, बेस्ट सेवा के सुधार के लिए प्रस्तावित बजट काफी है?

देश की सबसे अमीर महानगर पालिका बीएमसी ने मुंबई के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया है. ये बजट है 74427 करोड़ का जो पिछले बजट से करीब 14% ज्यादा है. 2 लाख करोड़ के वित्तीय बोझ में चल रही बीएमसी ने सपनों के शहर के मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 43,162 करोड़ का प्रावधान तो किया पर नई परियोजनाओं के शुरू करने से परहेज है. ज़ोर है पहले से चल रही परियोजनाओं को पूरा करने की. 


इन परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर

  • कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के लिए 5807 करोड़ रुपये
  • सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 5545 करोड़ रुपये
  • सड़क यातायात विभाग के लिए 5100 करोड़ रुपये
  • जल आपूर्ति के लिए 5400 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 2172 करोड़ रुपये
  • पुल निर्माण के लिए 1980 करोड़ रुपये
  • सॉलिड वेस्ट मैनेंजमेंट के लिए 499 करोड़ रुपये
  • स्कूल इमारत की मरम्मत के लिए 411 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं
  • पर्यावरण विभाग के लिए ₹113 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  • आर्थिक रूप से टूटती बेस्ट सेवा को बचाने के लिए भी 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव शामिल है 

मुंबई शहर की जिम्मेदारी संभाल रही बीएमसी वायु प्रदूषण को लेकर खूब घिरी है. हर तरफ खुदी सड़कें, प्रदूषित हवा से बीमार पड़ते लोग, सरकारी कंस्ट्रक्शन साईट पर खुद की गाइडलाइन का उल्लंघन जैसे कई अहम पहलुओं को एनडीटीवी ने भी अपने कैमरों में उजागर किया.  अब इस बजट में बीएमसी ने पर्यावरण सुधार के लिए ऐलानों की झड़ी लगाई और ग्रीन बजट बुक जारी किया.

Advertisement

BMC आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि पर्यावरण विभाग के लिए 113.18 करोड़ का बजट. मुंबई क्लाइमेट एक्शन प्लान के तहत ऊर्जा, परिवहन, कचरा प्रबंधन, हरित क्षेत्र, वायु गुणवत्ता और जल संसाधन प्रबंधन पर ध्यान. 28 बिंदुओं के दिशा निर्देशों का पालन निर्माण स्थलों पर अनिवार्य. 95 टीमें (इंजीनियर्स, क्लीनअप मार्शल्स, पुलिस) निरीक्षण के लिए गठित की जाएं.67 टैंकर (5000 लीटर) और 39 टैंकर (9000 लीटर) रोजाना सड़कों की धुलाई के लिए होंगे. प्रतिदिन 250 किमी सड़क सफाई के लिए मैकेनाइज्ड क्लीनिंग होगी. 5 नई एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन्स और 4 मोबाइल वैन स्थापित की जाएंगी. 100 बैटरी-संचालित सक्शन मशीनें धूल नियंत्रित करने के लिए खरीदी जाएंगी.

Advertisement

मशहूर सिटी एक्टिविस्ट जोरू भथेना पर्यावरण और बेस्ट के लिए प्रस्तावित बजट को नाकाफी बताते हैं. सवाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी है, जहां बढ़ते मरीज़ के भार के बीच बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी जैसी कई शिकायतें हमने दिखाई पर क्या ये बजट हालात बदलेगा? 

Advertisement

महाराष्ट्र में करीब तीन साल से स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हो पाए हैं. जल्द चुनाव कराने की बढ़ी सरगर्मी के बीच बीएमसी ने मुंबई के लिए अपने बजट में जारी कार्यों को जारी रखने और बिगड़े हालात को सुधारने पर फोकस रखा है.

Advertisement