दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाके साल के आखिरी दिन आज भीषण ठंड के साथ ही कोहरे की चपेट में हैं. नोएडा में कोहरे का आलम ये है कि लोगों को थोड़ी सी दूर का भी नजर नहीं आ रहा है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा में घने कोहरे की चादर सुबह बहुत जल्दी घरों से निकलने वाले लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने पूर्व में ही घने कोहरे का अनुमान जताया था. फिलहाल उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले एक-दो दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. खासतौर पर रात और सुबह के वक्त लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है.
नववर्ष पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भारी भीड़
नए साल से पहले हजारों श्रद्धालु जम्मू के माता वैष्णो देवी के पवित्र धाम की ओर पहुंच रहे हैं. रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर बसे इस मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही जारी है. जानकारी के मुताबिक ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर परिवार और दोस्तों के साथ कटरा के बेस कैंप से पैदल यात्रा पर निकलते है. मौसम कभी धूप वाला तो कभी बादलों और ठंडी हवाओं वाला रहता है, लेकिन भक्तों की श्रद्धा और उत्साह में कोई कमी नहीं आती. रोजाना करीब 20 हजार से 26 हजार श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं. अधिकारियों का अनुमान है कि नए साल तक यह संख्या बढ़कर 70 हजार तक पहुंच सकती है.
भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे ने 27 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेनें चलाई हैं, ताकि श्रद्धालु आराम से और सुरक्षित यात्रा कर सकें. श्राइन बोर्ड ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसमें कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, यात्रा मार्ग पर निगरानी, 550 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था और एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष शामिल है.
वही मौसम बदलने के बावजूद कटरा से गुफा के पास तक हेलीकॉप्टर सेवा जारी रही. साथ ही, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए उपलब्ध रहीं.
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है और सभी भक्तों से अपील की गई है कि वे उपलब्ध सुविधाओं का सही उपयोग करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे.
रिपोर्ट- राजीव रंजन शुक्ला
दिल्ली-NCR में घना कोहरा, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा छाया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बहुत मुश्किल से हो रही है. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए.














