45 minutes ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के बाद ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण आज सुबह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप- 4 के तहत अब पहले से कड़ी पाबंदियां लागू की गई है. मणिपुर में फिर से बिगड़ते हालातों की समीक्षा की जा रही है, ताकि वहां जल्द से जल्द शांति बहाल की जा सकें.

LIVE UPDATES: 

Nov 18, 2024 11:21 (IST)

फ़्रांसीसी किसान यूरोपीय संघ-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विरोध में

फ्रांस के किसान यूरोपीय संघ-मर्कोसुर व्यापार समझौते को निशाना बनाकर सोमवार को बुलाए गए व्यापक विरोध प्रदर्शन के लिए लामबंद हो रहे हैं. असल में उनका तर्क है कि यह समझौता पर्यावरण मानकों के तहत उत्पादित दक्षिण अमेरिकी कृषि आयातों की वृद्धि की अनुमति देकर उनकी आजीविका को खतरे में डालता है.

Nov 18, 2024 10:45 (IST)

मणिपुर हिंसा अपडेट

एनआईए ने मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. इन घटनाओं के कारण कई लोगों की जान गई और सार्वजनिक व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ. गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश के बाद एजेंसी ने मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए हैं.

Nov 18, 2024 10:29 (IST)

ट्रंप ने ब्रेंडन कार को संघीय संचार आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) में वरिष्ठ रिपब्लिकन अधिकारी ब्रेंडन कार को रविवार को आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया. एफसीसी अमेरिका में प्रसारण, दूरसंचार और ब्रॉडबैंड को विनियमित करने वाली एजेंसी है. कार लंबे समय से आयोग के सदस्य है और एफसीसी के महाधिवक्ता के रूप में भी पहले कार्य कर चुके हैं. सीनेट ने आयोग में तीन बार सर्वसम्मति से उन्हें चुना था और ट्रंप एवं बाइडन दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान कार को आयोग के लिए नामित किया था.

Nov 18, 2024 09:57 (IST)

मणिपुर हिंसा अपडेट

मणिपुर में हाल ही में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लागू किया गया है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई. मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Nov 18, 2024 09:36 (IST)

सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा है. अब तक मारे गए 5 नक्सलियों के शव कांकेर लाए गए. मुठभेड़ में मारे गए सभी 5 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली 40 लाख के इनामी थे. मारे गए सभी नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम था.

Nov 18, 2024 09:33 (IST)

हापुड़ में AQI 500 पहुंचा, आसमान मे छाई धुंध, सांस लेने मे दिक्कत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी पॉल्यूशन का असर दिखाई दे रहा है. हापुड़ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों मे भी सांस लेने आंखों में जलन की शिकायत आ रही. वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते पॉल्यूशन के चलते आसमान में धुंध ही धुंध छाई हुई है. जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है. धुंध के चलले 100 मीटर का भी सामने का कुछ दिखाई नहीं पड़ता पड़ रहा है.

Advertisement
Nov 18, 2024 09:14 (IST)

बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार मंजूरी दी

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गयी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी. मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी. बाइडेन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है. 
  2. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं.

Nov 18, 2024 08:52 (IST)

न्यू ऑरलियन्स में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, 10 घायल

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में दो विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स के सेंट रोच इलाके में दोपहर 3:30 बजे के बाद गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां आठ व्यक्ति घायल मिले

Advertisement
Nov 18, 2024 08:09 (IST)

दिल्ली में कम हुई विजिबिलिटी

दिल्ली में आज कई जगहों पर विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है. लेकिन फिलहाल सभी उड़ान सामान्य रूप से उड़ान भर रही है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

Nov 18, 2024 08:07 (IST)

पीएम मोदी का ब्राजील में जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा रियो डी जेनेरियो के एक होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्राजील के वैदिक विद्वानों ने भी उनके सामने वैदिक मंत्रों का जाप किया.

Advertisement
Nov 18, 2024 08:03 (IST)

बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में ग्रैप- लागू

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से अब दिल्ली में पाबंदियां और कड़ी हो गई है. हाइवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, दूरसंचार आदि जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं पर भी प्रतिबंध लागू होगा. दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि दसवीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य सभी के लिए फिजिकल क्लास कैंसिल रहेंगी.

Nov 18, 2024 07:59 (IST)

दिल्ली में हवा की हालत खराब

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. द्वारका में ही आज AQI 500 पर पहुंच गया. लगातार छठे दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये 481 पर पहुंच गया है. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है.

Advertisement
Nov 18, 2024 07:58 (IST)

पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे

पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Delhi-NCR Pollution | Manipur Violence | PM Modi, देखें अन्य बड़ी खबरें