2 days ago

पश्चिम बंगाल SIR को लेकर दाखिल याचिकाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने एक नई अर्जी दाखिल कर कहा है कि SIR प्रक्रिया में गलत तकनीकी प्रबंधन के चलते पूरी प्रक्रिया बिगड़ रही है. साथ ही कहा कि योग्य मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर हटाए जा रहे हैं. इस प्रकिया को जिस तरह से अंजाम दिया जा रहा है, उसके चलते बुजुर्ग नागरिकों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

⁠याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग BLOs को व्हाट्सऐप या अनौपचारिक तरीकों से निर्देश देना बंद करे. साथ ही ⁠कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वोटर सूची के दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 15 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए.

Breaking News Live Updates: 

Jan 12, 2026 18:01 (IST)

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग प्रोग्राम में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में शामिल हो रहे हैं. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नई दिल्ली में इस कार्य का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

Jan 12, 2026 14:21 (IST)

पश्चिम बंगाल SIR मामला: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए कहा

पश्चिम बंगाल SIR को लेकर दाखिल याचिकाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने एक नई अर्जी दाखिल कर कहा है कि SIR प्रक्रिया में गलत तकनीकी प्रबंधन के चलते पूरी प्रक्रिया बिगड़ रही है. साथ ही कहा कि योग्य मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर हटाए जा रहे हैं. इस प्रकिया को जिस तरह से अंजाम दिया जा रहा है, उसके चलते बुजुर्ग नागरिकों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग BLOs को व्हाट्सऐप या अनौपचारिक तरीकों से निर्देश देना बंद करे. साथ ही कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वोटर सूची के दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख को 15 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए. 

Jan 12, 2026 14:06 (IST)

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.71 लाख की ठगी, अजमेर के आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज

अजमेर में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित युवक से एक महिला ठग ने 30 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर कुल 7 लाख 71 हजार रुपये हड़प लिए. पीड़ित की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार यह ठगी सोशल मीडिया के जरिए की गई, जिसमें पहले दोस्ती, फिर भरोसा और उसके बाद फर्जी वेबसाइट के माध्यम से निवेश करवाया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है, ताकि इस तरह की साइबर ठगी से बचा जा सके. 

Jan 12, 2026 14:04 (IST)

जर्मन चांसलर के साथ पीएम मोदी ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग

Jan 12, 2026 13:18 (IST)

SC/ST रिजर्वेशन क्रीमी लेयर सिस्टम मामला: SC ने केन्द्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

SC/ST रिजर्वेशन मामले में क्रीमी लेयर सिस्टम लागू किए जाने की मांग वाली जनहित याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वकील अश्विनी उपाध्याय ने दलील दी कि SC/ST वर्ग के जिन परिवारों में एक व्यक्ति को सरकारी या संवैधानिक पद मिल जाता है उसके बच्चों को इस वर्ग के तहत आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. पूर्व सीजेआई बीआर गवई की अगुवाई वाली संविधान पीठ में चार जजों ने समय समय पर इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए SC/ST वर्ग मे क्रीमी लेयर की बात कही थी. 

Jan 12, 2026 12:22 (IST)

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया कल से होगी शुरू

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया कल शुरू होगी. साथ ही कल ही नामांकन और स्क्रूटनी होगी. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सहमति से सिंगल नामांकन कराने की तैयारी है. 14 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. चुनाव कराने के लिए नवनियुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव आज रांची पहुंचेंगें. कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. 

Advertisement
Jan 12, 2026 11:28 (IST)

हिंदुओं का अपमान उनकी पहचान... मणिशंकर अय्यर की हिंदुत्‍व पर टिप्‍पणी से भड़के शहजाद पूनावाला

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा हिंदुत्व पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हिंदुओं का अपमान करना INDI गठबंधन की पहचान बन गया है. यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस या टीएमसी ने हिंदुओं का अपमान किया है. वे लगातार हिंदू धर्म पर हमले करते रहते हैं. महुआ मोइत्रा ने अतीत में मां काली पर हमला किया है. मणिशंकर अय्यर का हिंदुओं और हिंदुत्व को गाली देने का लंबा इतिहास रहा है. वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू-विरोधी गतिविधियों की एक लंबी श्रृंखला चल रही है. कल उन्होंने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का भी अपमान करने की कोशिश की

Jan 12, 2026 10:49 (IST)

टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय दिल्‍ली में सीबीआई कार्यालय के लिए रवाना

टीवीके के प्रमुख और अभिनेता विजय दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय जा रहे हैं. करूर भगदड़ की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने उन्‍हें पेश होने के लिए समन किया था. 

Advertisement
Jan 12, 2026 10:20 (IST)

पीएम मोदी के साथ मेर्ज़ ने पतंग महोत्सव का लिया आनंद

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 में भाग लिया. 

Jan 12, 2026 09:12 (IST)

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के समापन सत्र में भाग लेंगे पीएम मोदी

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री देश भर से आए करीब 3,000 युवाओं और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय के युवा प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे

Advertisement
Jan 12, 2026 09:07 (IST)

उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप, मुरादाबाद में छाया घना कोहरा

उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी रहने के कारण मुरादाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है

Jan 12, 2026 09:05 (IST)

नाटो को बचाने वाला मैं ही हूं, अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो नाटो होता ही नहीं: ट्रंप

नाटो के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने ही तो उन्हें जीडीपी का 5.5% हिस्सा देने के लिए राजी किया. पहले यह 2% था और वे नहीं देते थे. अब वे 5% दे रहे हैं. नाटो को बचाने वाला मैं ही हू, अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो नाटो होता ही नहीं. हो सकता है नाटो नारा हो जाए, अगर मैं ऐसा करूँ (अगर मैं अमेरिका को नाटो से बाहर निकाल लू). हो सकता है नाटो से बहुत सारा पैसा बच जाए. मुझे नाटो पसंद है. मैं बस सोचता हू कि अगर हमें नाटो की ज़रूरत पड़ी, तो क्या वे हमारे लिए मौजूद रहेंगे? मुझे यकीन नहीं है कि वे रहेंगे. हमने नाटो पर बहुत पैसा खर्च किया है.

Advertisement
Jan 12, 2026 08:09 (IST)

300 कुत्तों को मारने के आरोप में सरपंच सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर

तेलंगाना के श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में कथित तौर पर 300 आवारा कुत्तों को मारने के आरोप में श्यामपेट पुलिस स्टेशन ने श्यामपेट सरपंच सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के अनुसार, सरपंच के कर्मचारियों ने कथित तौर पर दो लोगों को कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन लगाकर मारने के लिए काम पर रखा था. पुलिस ने कानून के तहत पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ए)(एल) के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है. 

Jan 12, 2026 07:51 (IST)

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ अहमदाबाद पहुंचे

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज़ आधिकारिक दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया. भारत और जर्मनी राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं

Jan 12, 2026 07:48 (IST)

ईरान के विदेश मंत्री 15 जनवरी को आ सकते हैं भारत

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची 15 जनवरी को भारत आ सकते हैं. 

Jan 12, 2026 06:55 (IST)

एयरपोर्ट से निकले विजय, थोड़ी देर में दिल्‍ली के लिए निकलेंगे

टीवीके अध्यक्ष और अभिनेता विजय नीलंकराई स्थित अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. उन्‍हें आज सीबीआई के सामने पेश होना है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article