17 hours ago
नई दिल्‍ली:

बांग्‍लादेश में हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार के विरोध में देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में विधायक विधायक अशोक कीर्तनिया के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंदू संगठनों ने मोहम्‍मद युनूस का पुतला फूंका. इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के जमकर नारे लगे. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने त्रिशूल और तलवार लेकर प्रदर्शन किया.


Live Updates:

Dec 24, 2025 14:31 (IST)

यूपी विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की. इस दौरान लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. 

Dec 24, 2025 14:26 (IST)

बांग्‍लादेश में हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार का विरोध, भारत में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

बांग्‍लादेश में हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार के विरोध में देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में विधायक विधायक अशोक कीर्तनिया के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंदू संगठनों ने मोहम्‍मद युनूस का पुतला फूंका. इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के जमकर नारे लगे. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने त्रिशूल और तलवार लेकर प्रदर्शन किया. 

Dec 24, 2025 12:56 (IST)

बीएमसी चुनाव के लिए ठाकरे बंधुओं के बीच ऐसा हो सकता है सीट बंटवारा का फॉर्मूला

मुंबई में BMC चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गठबंधन का संभावित फॉर्मूला सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (UBT) को 145 से 150 सीटें, मनसे (MNS) को 65 से 70 सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं. 

Dec 24, 2025 12:53 (IST)

बांग्‍लादेश की समस्‍या को सुलझाने के लिए गांधी जैसे नेता की जरूरत: इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बांग्‍लादेश संकट को लेकर कहा कि बांग्‍लादेश की समस्‍या को सुलझाने के लिए गांधी जैसे नेता की जरूरत है. 

Dec 24, 2025 12:11 (IST)

उद्धव और राज ठाकरे ने बाला साहेब के स्‍मारक पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पत्नियों के साथ शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे भी उपस्थित थे. 

Dec 24, 2025 12:09 (IST)

बिहार: छपरा में अंबिका भवानी मंदिर के पास लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक

बिहार के सारण छपरा में मां अंबिका भवानी के पास की दुकानों मे लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि आग के कारण अम्बिका भवानी मंदिर के बाहरी परिसर में मौजूद दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गईं. अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है. 

Advertisement
Dec 24, 2025 10:26 (IST)

पावरलूम कारखाने में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग, चार कारखाने जलकर खाक

महाराष्‍ट्र के भिवंडी शहर के पास खोणी गांव स्थित सिद्धार्थ नगर इलाके में ज्योति टेक्सटाइल पावरलूम कारखाने में अचानक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे ज्योति टेक्सटाइल सहित पास के 3 अन्य पावरलूम कारखाने भी आग की चपेट में आ गए. इस आग में पावरलूम मशीनें और भारी मात्रा में रखा तैयार कपड़ा जलकर पूरी तरह राख हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन करोड़ों रुपये के आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है. 

Dec 24, 2025 10:25 (IST)

मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

बिहार के मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई है. जानकारी के मुताबिक, रील्‍स बनाने के दौरान किशोरों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. पत्‍थर से तीन बोगियों के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्‍त कर दिया. RPF ने तीन किशोरों को पकड़ा और उन्‍हें जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. यह घटना कपरपुरा और मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच की है. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है.  

Advertisement
Dec 24, 2025 10:22 (IST)

कोल्हापुर से मुंबई जा रही एक निजी लग्जरी बस में बीती आधी रात चाकू की नोक पर डकैती, 7 गिरफ्तार

पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर किणी टोल नाके के पास डकैतों ने 'अंगड़िया सर्विस' के माध्यम से ले जाई जा रही करीब 60 किलो चांदी और सोना लूट लिया, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है. कोल्हापुर से रात 12 बजे मुंबई के लिए निकली इस बस में तीन संदिग्ध यात्री बनकर सवार हुए थे. जैसे ही बस किणी टोल नाके के पास पहुंची, एक आरोपी ने ड्राइवर की गर्दन पर चाकू रख दिया और बस को जबरन रुकवाया. डकैतों ने बस की डिक्की में रखा अंगड़िया व्यापारियों का कीमती सामान, जिसमें 60 किलो चांदी, एक तोला सोना और कुछ नकदी शामिल थी, पीछे से आई एक कार में भरा और टोल नाके की दिशा में फरार हो गए. वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के जरिए मुख्य आरोपी को धर दबोचा. अब तक कुल 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

Dec 24, 2025 09:26 (IST)

पीवी सिंधु ने परिवार सहित तिरुमाला में दर्शन किए

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बुधवार को अपने परिवार के साथ तिरुमाला मंदिर पहुंची और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. दर्शन के बाद विद्वानों ने रंगनायकुला मंडपम में सिंधु को वेद आशीर्वाद दिया. मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें रेशमी वस्त्र, पवित्र तीर्थम और प्रसाद देकर सम्मानित किया. 

Advertisement
Dec 24, 2025 09:24 (IST)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एलवीएम3 एम6 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग पर दी इसरो को बधाई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एलवीएम3 एम6 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग पर इसरो टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 को ले जाने वाले एलवीएम3-एम6 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में इसरो लगातार सफलताएं हासिल कर रहा है, जो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती क्षमता की पुष्टि करता है.  

Dec 24, 2025 09:18 (IST)

गांजा तस्करी का वीडियो बनाने पर नाबालिग की पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्‍ट्र के डोंबिवली स्थित सिद्धार्थ नगर इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध करने पर एक नाबालिग बच्चे को निशाना बनाया गया. सिद्धार्थ नगर में एक महिला द्वारा गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आरोपी परिवार को शक था कि यह वीडियो एक नाबालिग लड़के ने बनाया है. इसी संदेह के आधार पर परिवार के सदस्यों ने मिलकर बच्चे की पिटाई कर दी. इस मामले में विष्णु नगर पुलिस ने आरोपी परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है. 

Advertisement
Dec 24, 2025 09:16 (IST)

अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास, LVM-3 रॉकेट हुआ लॉन्च

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो का एलवीएम3 एम6 मिशन सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्‍च किया गया. जिसके जरिए ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को उपग्रह की कक्षा में स्थापित किया गया. यह मिशन अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के साथ हुए वाणिज्यिक समझौते का हिस्सा है. इस सैटेलाइट को दुनिया भर के स्मार्टफोनों को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 अंतरिक्ष यान एलवीएम3 रॉकेट के इतिहास में लो अर्थ ऑर्बिट में स्‍थापित किया जाने वाला सबसे भारी पेलोड है. 

Dec 24, 2025 08:44 (IST)

"उत्तर भारतीय... बंटोगे तो पिटोगे…”, शिवसेना भवन के सामने लगा उत्तर भारतीयों का बैनर

BMC चुनाव की हलचल के बीच “पोस्टर वॉर” की नई तस्वीर दादर में दिखी. दादर स्थित शिवसेना भवन के सामने लगा एक नया बैनर चर्चा में है. इस पर लिखा संदेश, "उत्तर भारतीय... बंटोगे तो पिटोगे", हाल ही में मुंबई में लगे "मराठी माणसा जागा हो" के पोस्टरों का एक राजनीतिक जवाब माना जा रहा है. कुछ दिनों पहले मुंबई में "मराठी माणसा जागा हो" (मराठी मानुष जाग जाओ) के पोस्टर लगे थे. माना जा रहा है कि यह नया बैनर उसी के जवाब में लगाया गया है. इस बैनर के जरिए बीएमसी चुनाव में उत्तर भारतीय मतदाताओं को एकजुट करने और अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया जा रहा है. 

Dec 24, 2025 08:41 (IST)

MMR को लेकर महायुति के सीट-बंटवारे का फॉर्मूला तय, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

मुंबई महानगर क्षेत्र MMR की प्रमुख नगर निगमों ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भायंदर और वसई-विरार के लिए शिवसेना-भाजपा गठबंधन का फॉर्मूला अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित निवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के साथ 5 घंटे तक मैराथन चर्चा चली, जो तड़के 4 बजे तक जारी रही. दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है और अगले दो दिनों में वार्ड स्तर पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. 

Dec 24, 2025 08:40 (IST)

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, मेट्रो को लेकर हो सकता है यह बड़ा फैसला

केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह के 11 बजे बैठक होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में होने वाली इस बैठक के दौरान दिल्ली को भीड़भाड़ से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा सकता है और दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए चार लाइनों को मंजूरी मिल सकती है. इस दौरान करीब 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से विस्‍तार किया जा सकता है. चौथा चरण पूरा होने के बाद दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से भी अधिक हो जाएगी. 

Dec 24, 2025 08:13 (IST)

असम के पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसा, कई घर फूंके

असम के पश्चिमी कार्बी आंगलोंग के खेरोनी में रात को हिंसा हुई. पूरे कार्बी आंगलोंग में इंटरनेट बंद है और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है. साथ ही हालात से निपटने के लिए सेना को बुलाया गया है. सेना की ओर से फ्लैग मार्च किया जाएगा. असम में अतिक्रमण हटाने की मांग पर शुरू हुआ आंदोलन हिंसक हो उठा. हिंसा के दौरान कुछ घर भी फूंक दिए गए. 

Dec 24, 2025 08:09 (IST)

असम की 40 प्रतिशत आबादी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की: हिमंता बिस्‍वा सरमा

बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "असम की 40 प्रतिशत आबादी अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की है और अगर यह प्रतिशत 10 प्रतिशत और बढ़ जाता है तो असम अपने आप ही बांग्लादेश में समाहित हो जाएगा. मैं पिछले पांच वर्षों से यही बात बार-बार कहता आ रहा हूं. 

Dec 24, 2025 07:40 (IST)

कोहरे और प्रदूषण की परत से ढकी दिल्‍ली, लेकिन गणतंत्र दिवस परेड के अभ्‍यास में जुटे जवान

इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास चल रहा है, जबकि शहर जहरीले धुएं की मोटी परत से ढका हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्‍ली का एक्यूआई बुधवार सुबह भी 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है. 

Dec 24, 2025 07:36 (IST)

दिल्‍ली में भीषण ठंड का कहर, 27 दिसंबर तक घने कोहरे की भविष्‍यवाणी

राजधानी में भीषण ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. आईएमडी ने 27 दिसंबर तक उत्तरी राज्यों में घने से अति घने कोहरे की भविष्यवाणी की है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें बेहद देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है.

Dec 24, 2025 07:26 (IST)

देश के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी

देश के कई इलाकों में बुधवार सुबह जीरो विजिबिलिटी रही. प्रयागराज, आदमपुर, हलवारा, जम्मू और सरसावा जैसे एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे विजिबिलिटी जीरो थी. वहीं दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर दर्ज की गई. 

Dec 24, 2025 07:20 (IST)

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में घने कोहरे की चादर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर नजर आई. आलम ये था कि कुछ मीटर दूर तक की चीजों को देखना तक मुश्किल हो गया. 

Dec 24, 2025 06:52 (IST)

दिल्‍ली का एक्‍यूआई आज भी बेहद खराब श्रेणी में

दिल्‍ली का एक्‍यूआई बुधवार सुबह 355 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में यह 361 और ग्रेटर नोएडा में 348 दर्ज किया गया. हालांकि कल के मुकाबले में लोगों को प्रदूषण से मामूली राहत मिली है, बावजूद इसके अब भी यह 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है. 

Dec 24, 2025 06:48 (IST)

इसलिए 90 सेंकेड की देरी से उड़ान भरेगा बाहुबली रॉकेट एलवीएम-3 एम6

इसरो का बाहुबली रॉकेट एलवीएम-3 एम6 अब 90 सेकेंड की देरी से लॉन्‍च किया जाएगा. इसरो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बाहुबली रॉकेट के उड़ान पथ पर मलबा होने या अन्य उपग्रहों के साथ टकराव होने की संभावना थी, इसके चलते उड़ान में देरी हुई. 

Dec 24, 2025 06:47 (IST)

इसरो का बाहुबली रॉकेट एलवीएम-3 एम6 के लॉन्‍च में होगी 90 सेकेंट की देरी, उलटी गिनती जारी

इसरो ने बाहुबली रॉकेट या एलवीएम-3 एम6 कुछ सेकेंड की देरी से लॉन्‍च किया जाएगा. इसरो ने सतर्कता बरतते हुए लॉन्च लॉन्‍च को 90 सेकंड के लिए टालने का फैसला किया है. पहले इसे श्रीहरिकोटा से सुबह 8.54 बजे लॉन्च होना था, लेकिन अब नया समय 8 घंटे 55 मिनट और 30 सेकंड है. रॉकेट के प्रक्षेपण की उलटी गिनती जारी है

Featured Video Of The Day
MP Viral Video: अतिक्रमण हटाने पर पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, भड़की भीड़ ने किया जेसीबी पर पथराव
Topics mentioned in this article