4 hours ago

Delhi NCR Rain LIVE Updates: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. आज सुबह से कई मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है और मौसम खुशनुमा हो गया है. बदलते मौसम का असर जनजीवन पर भी दिख रहा है.इसी बीच देशभर में आज बसंत पंचमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. मां सरस्वती की पूजा के साथ‑साथ आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिसको लेकर विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

वहीं, मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला पर सभी की निगाहें टिकी हैं. एसपी मनीष अवस्थी के अनुसार, कानून‑व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें महिला पुलिस इकाइयां भी शामिल हैं. भोजशाला जाने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है और हर वाहन की गहन जांच हो रही है. सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले.

मौसम, बसंत पंचमी, भोजशाला और प्रशासनिक तैयारियों से जुड़ी हर बड़ी खबर और ताज़ा अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ. इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें...

Jan 23, 2026 13:04 (IST)

कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित किया गया. भारी बारिश के बीच यह परेड हुई.

Jan 23, 2026 12:55 (IST)

तालकटोरा रोड पर ट्रैफिक जाम, बारिश और रिहर्सल बनी वजह

राजधानी दिल्ली में तालकटोरा रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली. शहर में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई. इसके अलावा गणतंत्र दिवस की फुल‑ड्रेस रिहर्सल के चलते सेंट्रल दिल्ली की कुछ सड़कों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. सड़कों के घेराव और डायवर्जन की वजह से तालकटोरा रोड समेत आसपास के इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर जांचें.

Jan 23, 2026 11:54 (IST)

नोएडा में दिन में रात जैसा मौसम

नोएडा में भी आज सुबह से ही भारी बारिश जारी है. दिन के वक्त भी रात जैसा अंधेरा सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिए मुसीबत बन रहा है. 

Jan 23, 2026 11:53 (IST)

केदारनाथ में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम में आज सुबह से भारी बर्फबारी जारी है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे ठंड में तेज इजाफा दर्ज किया जा रहा है.

मंदिर समिति के अनुसार, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते धाम क्षेत्र में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Jan 23, 2026 11:26 (IST)

हिमाचल के शिमला में भी बर्फबारी के सुंदर नजारे

Jan 23, 2026 11:26 (IST)

कश्मीर के बारामूला में बर्फबारी

Advertisement
Jan 23, 2026 11:21 (IST)

श्री माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल निलंबित

कटरा में लगातार बारिश और श्री माता वैष्णो देवी भवन में बर्फबारी के कारण वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल निलंबित कर दी गई है. खराब मौसम और फिसलन को देखते हुए यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है.

प्रशासन के अनुसार, मौसम में सुधार होते ही स्थिति की समीक्षा कर यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक निर्देशों का पालन करें और बिना अनुमति यात्रा मार्ग पर आगे न बढ़ें.

अधिक जानकारी और आगे के अपडेट के लिए श्रद्धालुओं से श्राइन बोर्ड व प्रशासन की सूचनाओं पर नज़र रखने की अपील की गई है.

Jan 23, 2026 11:04 (IST)

श्री माता वैष्णो देवी भवन में सीजन की पहली बर्फबारी

श्री माता वैष्णो देवी भवन और भैरोनाथ मंदिर में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. ताजा बर्फ की सफेद चादर से ढके पवित्र परिसर ने भक्तों को अलौकिक अनुभव कराया. शांत, आध्यात्मिक और दिव्य वातावरण में श्रद्धालु इस मनोहारी मौसम के साक्षी बने.

Advertisement
Jan 23, 2026 11:00 (IST)

तिरुवनंतपुरम में आज BJP‑NDA की जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि वह आज तिरुवनंतपुरम में BJP‑NDA की जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस शहर ने हाल में संपन्न नगर निगम चुनावों में BJP‑NDA को आशीर्वाद देकर इतिहास रचा है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इससे साफ है कि केरल अब LDF और UDF की “फिक्स्ड मैच” राजनीति से बाहर निकलने की राह तलाश रहा है.

Jan 23, 2026 10:30 (IST)

कांग्रेस नेतृत्व से खफा शशि थरूर

केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज होने वाली कांग्रेस की अहम बैठक से पहले शशि थरूर की नाराजगी की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, थरूर आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे और फिलहाल केरल में ही मौजूद हैं.

Advertisement
Jan 23, 2026 10:06 (IST)

गोवा नाइट क्लब के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोवा के नाइट क्लब मालिक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. कुल 8 स्थानों पर कार्रवाई जारी है. गोवा में 3 और दिल्ली में 5 ठिकाने शामिल हैं.

Jan 23, 2026 10:01 (IST)

खराब मौसम के बीच श्रीनगर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन सेवाएं

श्रीनगर में जारी खराब मौसम और आगामी मौसम पूर्वानुमानों को देखते हुए, श्रीनगर पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा और मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन सेवाएं स्थापित की हैं. पुलिस ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या परेशानी में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में 24×7 संपर्क नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, जनता की मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी (SHO) और पुलिस पोस्ट प्रभारी के सीधे संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.

पुलिस कंट्रोल रूम, श्रीनगर

  • लैंडलाइन: 0194‑2477567, 0194‑2477568
  • मोबाइल: 9596222550, 9596222551

Advertisement
Jan 23, 2026 10:00 (IST)

सेंट्रल दिल्ली जा रहे हैं तो जरा संभलकर जाएं

दिल्ली में बारिश और फुल ड्रेस रिहर्सल के वजह से नई दिल्ली और ITO पर भारी जाम देखा जा रहा है. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. 

कर्तव्य पथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेता जी सुभाष मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हैं. 

उद्योग भवन, लाल क़िला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और ITO के कई मेट्रो के गेट बंद रहेंगे.

Jan 23, 2026 09:57 (IST)

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. 

ऑरेंज अलर्ट:

गरज‑चमक के साथ आंधी, बिजली गिरने की आशंका, 40–60 किमी/घंटा की तेज़ हवाएं और 5–15 मिमी/घंटा मध्यम बारिश की बहुत अधिक संभावना.

प्रभावित जिले:

  • राजस्थान: अलवर, जयपुर
  • हरियाणा: अंबाला, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर
  • दिल्ली: सेंट्रल, ईस्ट, न्यू दिल्ली, नॉर्थ, नॉर्थ‑ईस्ट, नॉर्थ‑वेस्ट, शाहदरा, साउथ, साउथ‑ईस्ट, साउथ‑वेस्ट, वेस्ट
  • पंजाब: बरनाला, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, लुधियाना, मानसा, नवांशहर, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसएएस नगर
  • हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल‑स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना
  • जम्मू‑कश्मीर: अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुला, बडगाम, डोडा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, कुलगाम, कुपवाड़ा, मीरपुर, मुज़फ्फराबाद, पुंछ, पुलवामा, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, शोपियां, श्रीनगर, उधमपुर

Jan 23, 2026 09:55 (IST)

उत्तरकाशी में स्नोफॉल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौसम बदल गया है. गंगोत्री धाम, यमुनोत्री और अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और हिमपात शुरू हो गया है. तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात शुरू हो गया है. पूरे जिले में काले, घने बादल छा गए हैं.

Featured Video Of The Day
Magh Mela Controversy: Avimukteshawaranand ने CM Yogi के 'कालनेमि' वाले बयान पर क्या कहा ?