एशिया कप चैम्पियन में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीत लिया है. पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' समेत सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' वर्तमान में देश भर में 12 सेवाएं संचालित करती है, जिनमें से 10 ट्रेंने बिहार से चलती हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. वह वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे. यूपी के बहराइच में आदमख़ोर भेड़िए को मार गिराया गया है. शनिवार को ही सीएम योगी ने बहराइच जाकर वन विभाग को कहा था कि भेड़िए को पकड़ने की कोशिश कीजिए, लेकिन अगर वो पकड़ में ना आए तो उसे देखते ही मार दिया जाये. वन विभाग की टीम ने एक आदमखोर भेड़िए को मार गिराया है.
Breaking News LIVE Update...
सीजेआई गवई की मां RSS कार्यक्रम में चीफ गेस्ट होंगी?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अमरावती में 5 अक्टूबर सायं 6.30 बजे होने जा रहे विजयादशमी उत्सव के लिए डॉ. कमलताई गवई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी या नहीं इस पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कमलताई अमरावती में अपने निवास पर नहीं हैं और उनका फोन स्विच्ड ऑफ है. अमरावती में उनके सहायक ने कार्यक्रम में उनके उपस्थित रहने से इनकार किया है. इधर संघ स्वयंसेवकों द्वारा उनके नाम का उल्लेख करनेवाले निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए हैं. कमलताई द्वारा आमंत्रण स्वीकार किए जाने के पश्चात ऐसा किया गया था.
पीएम मोदी आज BJP के नए ऑफिस का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन नवरात्रि के दौरान सप्तमी के शुभ अवसर पर किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिल्ली भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होने की उम्मीद है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.
CM मोहन यादव ने इस अंदाज में भारत की जीत का मनाया जश्न
इंदौर में पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत का जश्न मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में इंदौर के खेल प्रेमियों और श्रदालुओं के साथ मनाया. मुख्यमंत्री के आव्हान पर मोबाइल टॉर्च जलाकर इंदौर ने मनाया जीत का जश्न.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बगावत
पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) हाल के इतिहास में अपने सबसे बड़े नागरिक विद्रोहों में से एक के लिए तैयार है. अवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने सोमवार, 29 सितंबर को इस पूरे कब्जे वाले क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू करने की तैयारी कर ली है. "शटर-डाउन और व्हील-जाम" हड़ताल का आह्वान किया गया है जो संभावित रूप से अनिश्चितकाल तक चल सकता है और इसने तनाव बढ़ा दिया है.
बहराइच में भेड़िये को मार गिराया
उत्तर प्रदेश में बहराइच के कैसरगंज के तौकली इलाके में एक आदमखोर भेडि़ये को मार गिराया गया है. अभी तक भेड़िये ने 4 मासूमों की जान ली और 20 लोग भेड़िए के हमले में घायल हो चुके हैं.
रेल मंत्री आज पटना से 7 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ समेत सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ वर्तमान में देश भर में 12 सेवाएं संचालित करती है, जिनमें से 10 ट्रेंने बिहार से चलती हैं.