पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर (Jewar International Airport) में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का logistic गेटवे बनेगा. ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा. पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वहीं उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. इस अवसर पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जेवर और आसपास की जनता में और युवाओं एक नई चमक दिख रही है. ये चमक सपना पूरा होने की है. क्योंकि हमारे देश के पीएम ने जो सपना जनता ने देखा उसे पूरा कर रहे हैं. एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो यूपी के जेवर में बनेगा, ये सपना पूरा हो रहा है. यह एयरपोर्ट दिल्ली के एयरपोर्ट से भी आगे जाएगा. जिस यूपी में चार एयरपोर्ट हुआ करते थे, ये 10वां एयरपोर्ट बनने जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार होते देखा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है. कुछ लोगों ने यूपी के गन्ने की मिठास को कड़वा किया.
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट भाजपा के चुनावी वादों में शामिल रहा है और इसका काम 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. रैली में भारी भीड़ के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
LIVE Updates:
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है. इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास, जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है.
पीएम मोदी ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट का लाभ दिल्ली-एनसीआर और यूपी के लोगों को होगा. एयरपोर्ट से निकलते ही सीधे यमुना एक्सप्रेस पर आ सकते हैं, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आ सकते हैं. अब तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी तैयार हो रहा. इसके जरिए अनेकों शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.बेहतर कनेक्टिविटी से लाभ होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है. यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार होते देखा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है. कुछ लोगों ने यूपी के गन्ने की मिठास को कड़वा किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सम्मानित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने जेवर पहुंच चुके हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए थोड़ी देर में पहुंचेंगे. शिलान्यास के बाद वह रैली को संबोधित भी करेंगे.
दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को समन किया है. कंगना को 6 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. सिख समाज पर की गई अप्रिय और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यह समन जारी किया गया है. शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा हैं.गौरतलब है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आज (गुरुवार, 25 नवंबर) मुंबई के कांदिवली क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जांच का सामना करने के लिए पेश हुए. सिंह अक्टूबर से ही फरार थे. कोर्ट द्वारा संपत्ति की जब्ती का आदेश दिए जाने के बाद परमबीर सिंह हाजिर हुए हैं.
उत्तर प्रदेश: गोंडा में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. DIG उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया, "हमें गोली चलने की सूचना मिली. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची. 4 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रथम दृष्टि प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है. 3 की मौत हुई है और जांच जारी है.
त्रिपुरा चुनाव हिंसा मामले को लेकर के तृणमूल कांग्रेस के बाद अब माकपा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. साथ ही त्रिपुरा की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है. माकपा ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा दाखिल याचिका में ही अर्जी लगाई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई होनी है. दरअसल, त्रिपुरा में आज ही निकाय चुनाव भी होने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से त्रिपुरा सरकार को निष्पक्ष और स्वतंत्र निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए गए हैं.