10 minutes ago

उत्तर प्रदेश से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और NCR तक आज की बड़ी खबरें कई मोर्चों पर हलचल मचा रही हैं. प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान को लेकर मचे विवाद के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती संगम घाट पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर उनके शंकराचार्य पद के दावे पर ही सवाल खड़े कर दिए. उधर, वैश्विक स्तर पर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए यूरोप के 8 देशों पर 1 फरवरी से लगने वाले टैरिफ को वापस लेने का ऐलान किया है. यह फैसला डावोस में NATO नेताओं के साथ हुई बातचीत के बाद सामने आया. 

इस बीच, ग्रेटर नोएडा में युवराज मेहता मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और बिल्डर अभय कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ पर्यावरण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत नया केस दर्ज किया है.

देश-दुनिया की इन सभी अहम अपडेट्स पर लगातार नज़र रखने के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ते रहें.

Jan 22, 2026 09:45 (IST)

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती डबल डेकर बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मथुरा के थाना राया क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब चलती प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई. बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे.

रिपोर्ट के अनुसार, बस का टायर फटने से आग लगी. जैसे ही चालक को आग का आभास हुआ, उसने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी, जिससे सभी यात्रियों ने समय रहते नीचे उतरकर अपनी जान बचा ली.

घटना माइलस्टोन 110 के पास हुई. आग लगते ही यात्रियों में अफरा‑तफरी मच गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ देर से पहुंचीं, जिसके कारण बस काफी हद तक जलकर क्षतिग्रस्त हो गई.

Jan 22, 2026 07:54 (IST)

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा

आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक निजी बस और कंटेनर लॉरी के टकराकर आग पकड़ने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ. 

Jan 22, 2026 06:58 (IST)

पंजाब पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू, विदेश में रह रहे 60 गैंगस्टरों के नेटवर्क पर 2,000 टीमों की छापेमारी

पंजाब सरकार ने राज्य में फैले संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए मंगलवार को बड़ा अभियान शुरू किया. ‘ऑपरेशन प्रहार’ नाम के इस राज्यव्यापी ऐक्शन में पुलिस की 2,000 से अधिक टीमें उन ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, जो विदेश में रहने वाले 60 गैंगस्टरों के स्थानीय सहयोगियों से जुड़े बताए जा रहे हैं. यह अभियान लगातार 72 घंटे चलेगा.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूरे राज्य में समन्वित तरीके से यह एक्शन चलाया जा रहा है और इसमें 12,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों की फंडिंग, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षित ठिकानों, हथियार सप्लाई और कम्युनिकेशन नेटवर्क को ध्वस्त करना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | BMC Election: Owaisi की वायरल गर्ल पर बवाल? | Sehar Sheikh | Mumbai News