20 days ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमेठी भी जाएंगे. वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकवादी हमले से महाराष्ट्र में बढ़ते इस्लामोफोबिया के खिलाफ समाधान पार्टी द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन आज दोपहर 3 बजे आजाद मैदान में किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके अलावा देश और दुनिया की सभी अन्य बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्रेकिंग लाइव के साथ बने रहें. 

LIVE UPDATES

Apr 29, 2025 14:49 (IST)

पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष की विशेष संसद सत्र की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कही ये बात

जयपुर, राजस्थान: पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर विपक्ष की विशेष संसद सत्र की मांग पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं...देश और दुनिया आतंकवादी घटना की निंदा कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों..."

Apr 29, 2025 13:15 (IST)

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई संपर्क को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की.

Apr 29, 2025 12:06 (IST)

YUGM कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कही ये बात

दिल्ली: YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज IIT कानपुर और IIT बॉम्बे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस सिस्टम, बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थ और मेडिसिन के सुपर हब लॉन्च किए जा रहे हैं. आज वाधवानी इनोवेशन नेटवर्क भी लॉन्च किया गया है. अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के साथ मिलकर रिसर्च को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया है. मैं इस प्रयास के लिए वाधवानी फाउंडेशन, हमारे IIT और अन्य सभी हितधारकों को बधाई देता हूं."

Apr 29, 2025 11:00 (IST)

राहुल गांधी ने रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया

उत्तर प्रदेश: लोकसभा नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया.

Apr 29, 2025 10:56 (IST)

मुझे अब कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं... बोले आरजीकर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार पीड़िता के पिता

पश्चिम बंगाल: आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार पीड़िता के पिता ने कहा, "सी.बी.आई. ने कलकत्ता उच्च न्यायालय और सियालदह जिला न्यायालय में दो बिल्कुल अलग रिपोर्ट पेश की हैं. हम आज उच्च न्यायालय में यह बताएंगे कि दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की जा रही हैं. यहां तक ​​कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उनके समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट की गंभीरता पर विश्वास नहीं कर सके. हमें सी.बी.आई. पर भरोसा था, लेकिन अब हम सारी उम्मीद खो रहे हैं. सी.बी.आई. मेरी बेटी के बलात्कार और हत्या के पीछे के अपराधियों को जानती है, लेकिन वह विवरण का खुलासा नहीं कर रही है. मेरी बेटी के दोस्त दो दिन पहले मुझसे मिलने आए और उन्होंने दिखाया कि किसी ने उनके व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर निकलने के लिए उसके फोन को एक्सेस किया है. सी.बी.आई. के पास उसका फोन है, लेकिन वे इसे अपने पास होने से इनकार करते हैं. उसके मोबाइल फोन में सभी जवाब हैं. मुझे अब भारतीय न्याय व्यवस्था में किसी पर भी भरोसा नहीं है."

Apr 29, 2025 10:28 (IST)

बांद्रा में एक शोरूम में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने 'फायर-रोबोट' को भेजा

महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने 'फायर-रोबोट' को मौके पर भेजा. बता दें कि आग इतनी अधिक फैल गई कि उसने पूरे मॉल को ही अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Advertisement
Apr 29, 2025 09:50 (IST)

अहमदाबाद नगर निगम ने चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त किया

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, अधिकांश बांग्लादेशी यहां रहते थे. 

Apr 29, 2025 09:49 (IST)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया. 

Advertisement
Apr 29, 2025 09:31 (IST)

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. पत्र में कहा गया है, "इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं."

Apr 29, 2025 07:22 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई के एक शोरूम में लगी आग

महाराष्ट्र: मुंबई के एक शोरूम में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
Apr 29, 2025 07:00 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे एयरपोर्ट

दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे. वह 29 अप्रैल को वे रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में 2 साल में 'साफ' हुए भारत विरोधी 16 आतंकी | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article