बिहार के पटना में निर्मम पिता की करतूत सामने आई है. 6 साल के बेटे की पीट-पीटकर उसने हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पिता, पुत्र और मां पटना के एक होटल में रुके थे. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया. पटना के जक्कनपुर इलाके की ये घटना है.
दूसरी घटना में पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार रात शेखपुरा गांव में तब हुई जब कुमार खेत में काम कर रहे थे.
वहीं दिल्ली के द्वारका में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में देर रात आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि दमकल की गाड़ियों ने त्वरित एक्शन लेते हुए होटल में लगी आग पर काबू पा लिया. इस बारे में बात करते हुए एक दमकल अधिकारी ने कहा, "हमें रात करीब 12:17 बजे सूचना मिली कि होटल रेडिसन ब्लू में आग लग गई है. जब हम यहां आए तो दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग लगी हुई थी. अब आग बुझा दी गई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है." देश और दुनिया की बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
LIVE UPDATES:
एनसीबी श्रीनगर ने कश्मीर में पोपी स्ट्रॉ की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रीनगर जोन ने साउथ कश्मीर में चल रहे एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक पूर्व आतंकवादी रह चुका है.
एनसीबी को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में नशे की खेप छिपाकर रखी गई है. 8 और 9 जुलाई 2025 को की गई छापेमारी में करीब 28 किलो पोपी स्ट्रॉ बरामद हुई और दो तस्कर शबीर और अमीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान शबीर की निशानदेही पर 9 जुलाई को उसके घर से और 11 किलो पोपी स्ट्रॉ बरामद की गई.
जांच में सामने आया है कि शबीर पहले आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का सदस्य रह चुका है. उसे 1996 में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 2004 में रिहा किया गया.
वहीं अमीन के खिलाफ पहले से ही दो एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं .एक 2017 में हिमाचल प्रदेश के इंदौरा थाने में और दूसरा श्रीगुफवाड़ा थाने में जिसमें 523 किलो पोपी स्ट्रॉ जब्त की गई थी. वह दोनों मामलों में जमानत पर बाहर चल रहा है.
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह तस्करी गिरोह स्थानीय पोपी की अवैध खेती करने वालों से माल खरीदता था और फिर उसे गैरकानूनी रास्तों से राज्य के बाहर पहुंचाता था.
एनसीबी श्रीनगर यूनिट की स्थापना केंद्र सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ अभियान को और मज़बूती दी जा रही है. एनसीबी ने साफ किया है कि वह युवाओं को नशे के जाल से बचाने और तस्करी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
साथ ही, एनसीबी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर किसी को नशे की बिक्री या तस्करी की जानकारी हो, तो वह नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करें. कॉल करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
ओपन नाले में गिरकर मौत मामले में सीएम योगी का एक्शन
ओपन नाले में गिरकर कल लखनऊ में सुरेश लोधी नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ फ़ैसले लिए हैं. सीएम योगी ने प्रमुख सचिव नगर विकास को जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन के निर्देश दिए. दोषी अफसरों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश के साथ पीड़ित परिवार को 9 लाख की मदद का एलान किया. इसके साथ ही निर्माण कंपनी पर केस दर्ज करने के आदेश हुए हैं.
हरदा में करणी सेना का चक्का जाम प्रदर्शन जारी
हरदा में पिछले 14 घंटे से ज्यादा समय से करणी सेना का चक्काजाम प्रदर्शन जारी है. पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं.
हरदा जिले के हनुमान मंदिर,के पास करणी सेना द्वारा चक्काजाम किया गया है. कल सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा करणी सेना के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. इसी घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं और करणी सेना के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा किया जाए.
इंदौर, उज्जैन और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य हरदा पहुंचे हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आज प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं, आरोप है कि पुलिस ने करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया.
संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर स्याही फेंकी
सोलापुर के अक्कलकोट में आज संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर स्याही फेंकने की घटना हुई. स्याही फेंकने वाले सिर्फ़ स्याही फेंकने तक ही नहीं रुके. उन्होंने प्रवीण गायकवाड़ को कार से घसीटकर बाहर निकाला और उनके साथ धक्का मुक्की की. इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. इस घटना से सोलापुर में हड़कंप मच गया है.
संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ पर आज स्याही फेंकी गई. प्रवीण गायकवाड़ पर स्याही फेंकने के बाद, स्याही फेंकने वालों ने नारेबाजी की. स्याही फेंकने वाले यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रवीण गायकवाड़ को कार से घसीटकर बाहर निकाला. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या संगठन का नाम छत्रपति संभाजी महाराज ब्रिगेड रखा जाएगा? क्या नाम बदला जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा. इस समय उग्र होते आंदोलनकारियों को देखकर, प्रवीण गायकवाड़ ने बहुत ही शांति और धैर्य से स्थिति का सामना किया. प्रदर्शनकारियों ने इस समय ज़ोरदार नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने प्रवीण गायकवाड़ पर श्री स्वामी समर्थ के बारे में विवादास्पद बयान देने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारी शिवधर्म फाउंडेशन से जुड़े बताई जा रहे हैं. इससे पहले, शिवधर्म फाउंडेशन ने संभाजी ब्रिगेड के खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी.
श्री फत्तेसिंह शिक्षण संस्था और सकल मराठा समाज ने आज अक्कलकोट में प्रवीण गायकवाड के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया. यह एक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के लिए प्रवीण गायकवाड़ अक्कलकोट पहुंचे थे.
बीजेपी विधायक का भू माफियाओं के खिलाफ फूटा गुस्सा
राजस्थान में भू-माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बीच खुद सत्ताधारी दल के विधायक को थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी थाने में पहुँचकर थानाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए और डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा पैर पकड़ लूं क्या, अब कार्रवाई करिए.
विधायक का कहना है कि गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार माफियाओं से मिले हुए हैं और जनता की नहीं, दलालों और भू-माफियाओं की सुनते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि थाने को अपराधियों की धर्मशाला बना दिया गया है, जहां भूमाफिया और एजेंट दिनभर बैठे रहते हैं.
विधायक मीणा परतापुर कस्बे में ज़मीन कब्जे और मोर गांव में भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों के निपटारे की माँग लेकर थाने पहुँचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं थाने का स्टाफ भी पीड़ितों को टालता रहा और बार-बार पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देता.
विधायक ने आरोप लगाया कि गढ़ी थाना क्षेत्र में गरीब आदिवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं अवैध वसूली हो रही है और पुलिस जानबूझकर जांच लंबित रखती है ताकि माफियाओं को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि थानाधिकारी की कार्यप्रणाली पूरी तरह पक्षपातपूर्ण और भ्रष्टाचार से जुड़ी है. धरने की सूचना मिलते ही गढ़ी के डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुँचे और विधायक को आश्वस्त किया कि शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा गया है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद विधायक धरने से उठे. विधायक की नाराज़गी की मुख्य वजह दो प्रमुख मामलों में निष्क्रियता है. पहला मामला अबापुरा थाना क्षेत्र का है जहां गढ़ी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पोते और एक युवती के शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटके मिले थे, लेकिन परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले की गिरफ्तारी नहीं की.
दूसरा मामला 2022 का है, जिसमें एक मृत महिला की जमीन को जालसाजी से बेच दिया गया. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई के बजाय उसे ही थाने में बैठा दिया गया.विवाद पर थानाधिकारी रोहित कुमार का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
आम डिप्लोमेसी: यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को आम भेजे
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे हैं.
आम सोमवार को पहुंचने वाले हैं. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिले यूनुस को प्रधानमंत्री ने भारत विरोधी बयानबाजी और पूर्वोत्तर पर उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ा संदेश दिया.
मुहम्मद यूनुस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आम भेज रहे हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी आम भेजे गए हैं.
हरिभंगा आम बांग्लादेश से आने वाले आमों की एक उच्च-गुणवत्ता वाली किस्म है और आम भेजने की प्रथा पिछली सरकारों के समय से चली आ रही है.
पंजाब में हेरोइन के बाद अब साइकोट्रॉपिक ड्रग्स का कहर
पंजाब में अब हेरोइन ही नहीं, साइकोट्रॉपिक ड्रग्स की खपत भी तेजी से बढ़ रही है.यानी वो दवाइयाँ जो असल में मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए होती हैं, अब नशे के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जा रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियों और NCB ने इस साल अब तक करीब 1 करोड़ 50 लाख साइकोट्रॉपिक ड्रग्स की गोलियां पंजाब से बरामद की हैं.ये सारे ऑपरेशन पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद तेज़ हुए हैं जिसमें कोर्ट ने CBI और NCB को सख्ती से कार्रवाई करने को कहा था।
हाल ही में NCB ने एक बड़ा खुलासा किया पंजाब में एक मेडिकल स्टोर 'दीप मेडिकोज' से 35,000 से ज्यादा साइकोट्रॉपिक टेबलेट्स पकड़ी गईं.स्टोर का लाइसेंस पहले ही एक्सपायर हो चुका था, लेकिन फिर भी वहाँ धड़ल्ले से नशीली दवाएं बेची जा रही थीं।
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इनमें एक मेडिकल स्टोर मालिक और तीन बड़े होलसेलर हैं जो पंजाब और हरियाणा में ड्रग्स का अवैध धंधा कर रहे थे.ये तीनों आरोपी पंचकूला के रहने वाले हैं।
CBI की रेड और पूछताछ में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई,कुछ डी-एडिक्शन सेंटर्स में भी ये नशीली दवाएं बेची जा रही थीं.यानी जहाँ इलाज होना चाहिए, वहीं नशे का धंधा चल रहा था।
NCB की रिपोर्ट बताती है कि ये दवाएं फार्मा कंपनियों से सिर्फ 1 रुपये में तैयार होती हैं, लेकिन पंजाब के नशे के बाजार में इन्हें 300 से 400 रुपये प्रति टैबलेट बेचा जा रहा था.यानी नशे के इस कारोबार से करोड़ों रुपये का खेल चल रहा था।
फिलहाल0NCB और दूसरी एजेंसियों का ऑपरेशन पंजाब में लगातार जारी है.एजेंसियां अब उन नेटवर्क्स की तलाश में हैं जो इन नशीली दवाओं को गाँव-शहर तक पहुंचा रहे हैं.
जूस में थूक! दो पुलिस हिरासत में
गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन जूस को लेकर हंगामा बरपा रहा. गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र की एक दुकान पर कुछ लोगों ने जूस में थूक मिलकर बेचने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं लोगों का दावा है की दुकान में से एक बोतल मिली है, जिसमें यूरिन भी था. इसको लेकर पुलिस ने जहां दो लोगों को हिरासत में दिया है, वहीं फूड एंड सेफ्टी विभाग ने जूस का सैंपल भरा है. गाजियाबाद में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया की थाना नंदग्राम के मेरठ रोड स्थित दिल्ली जूस सेंटर पर शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दुकान पर काम कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही फूड एंड सेफ्टी विभाग को भी सूचना दी गई थी, जिसने सैंपल भरा है. पुलिस के मुताबिक अगर कोई तहरीर देता है तो आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं लोगों ने मेरठ रोड पर हंगामा भी उतारा. मेरठ रोड इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कांवड़ मार्ग है. गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए मेन हाईवे भी जाम कर दिया था. लोगों का दावा है कि जूस की दुकान में बोतल मिली है लोगों का आरोप है कि उसे बोतल में यूरिन है. पुलिस अब जहां एक तरफ तहरीर का इंतजार कर रही है, वहीं फूड एंड सेफ्टी विभाग से आने वाले रिपोर्ट का भी उसको इंतजार है.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके में लकी ढाबे पर कांवड़ियों नें किया हंगामा
अब से कुछ देर पहले मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके में लकी ढाबे पर कांवड़ियों नें हंगामा मचा दिया. उनका आरोप है कि ढाबे का नाम लकी है और इसके मालिक मुसलमान हैं. ये लोग जान-बूझकर अपनी पहचान छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हंगामे का वीडियो वायरल होने लगा है. पुलिस ने ढाबे पर पहुंच कर मामले को शांत कराया
NDTV की टीम ने ढाबे पर पहुंच कर मामले को जानने की कोशिश की. ढाबे के मालिक दो पार्टनर हैं. गुलशाद और रिजवान. जब कांवड यात्रा शुरू होती है तो ये लोग ढाबे का नाम बदल कर लकी ढाबा कर देते हैं. NDTV से बातचीत में गुलशाद और रिजवान ने बताया कि उनके ढाबे पर अधिकतर हिंदू काम करते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने रोड पर एक शख्स को घायल देख अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान अवधपुरी, भोपाल में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे, इस दौरान चेतक ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा देख शिवराज सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ में एक अधिकारी को भी साथ जाने के निर्देश दिए, साथ ही शिवराज सिंह ने तत्काल नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात की और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए.
चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के भीरहा वार्ड संख्या-7 निवासी मो. सलीम के पुत्र मो. मेराज (21 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए उपयोग में लाये गये फोन को भी जब्त किया है. चिराग पासवान को धमकी देने के मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं समस्तीपुर साइबर थाने में भी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने कारवाई के लिये आवेदन दिया था.
दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों के मौत
दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का मामला दर्ज किया है. जिन लोगो की मौत हुई है उनकी पहचान इमारत के मालिक अब्दुल मतलूब, उनकी पत्नी राबिया, बेटे जावेद, और अब्दुल्ला, बेटी जुबिया और दो साल की पोती फोजिया शामिल हैं. सभी के शव मलबे से निकाले गए और GTB अस्पताल भेजे गए.
राधिका की दोस्त के पास जो सबूत हैं, वो गुरुग्राम पुलिस को दे: गुरुग्राम पुलिस सूत्र
गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका की दोस्त हिमांशिका के पास जो सबूत है, वो गुरुग्राम पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से अच्छा पुलिस के सामने आकर दे अपना बयान दे. इससे केस को सुलझाने में मदद मिलेगी.
दिल्ली: बिल्डिंग गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों के मौत के मामले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया
दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का मामला दर्ज किया है
मुझे अत्यधिक खुशी है कि प्रसिद्ध वकील: उज्ज्वल निकम के राज्यसभा जाने पर देवेंद्र फडणवीस
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए उज्ज्वल निकम को नामित किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उज्ज्वल निकम बधाई दी. उन्होंने कहा, मुझे अत्यधिक खुशी है कि प्रसिद्ध वकील, जिन्होंने देश के लिए और देश के दुश्मनों के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ी है. उनके प्रयासों से कई आतंकवादियों और अपराधियों को सजा दिलाई गई है. अब उन्हें राज्यसभा में जगह मिली है. इसके लिए मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे राष्ट्रभक्तों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं.
बवाना: विश्व हिंदू परिषद ने सात्विक खाना मिलने वाली दुकानों पर लगाए स्टीकर
सावन का महीना शुरू हो चुका हैं, ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने बवाना में दुकानों का निरीक्षण शुरू किया. सा ही जिन दुकानों में सात्विक खाना मिलता हैं. उनपर सनातनी स्टीकर लगा रहे हैं ताकि जो भक्त गुजरेंगे उन्हें पता हो कि किस दुकान से सात्विक खाना मिलेगा. वीएचपी का आरोप हैं कि बवाना में मुरलीवाला स्वीट्स के नाम से दुकान चला रहे हैं एक शख्स विशेष समुदाय से हैं, दुकान में मालिक नहीं था तो फ़ोन पर बात की और 3 दिन में नाम बदलने के लिए कहा हैं ताकि हिंदू भक्त भ्रमित ना हो.
मुंबई: गांधी मार्केट के पास स्थित आवासीय इमारत में लगी आग,
देशमुख मार्ग पर गांधी मार्केट के पास स्थित एक ऊंची आवासीय इमारत, एन. जी. रॉयल पार्क, के विद्युत डक्ट में आज सुबह आग लग गई. मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को सुबह 11:40 बजे सूचना मिली और दोपहर 12:10 बजे तक इसे प्रथम श्रेणी की आग घोषित कर दिया गया. आग 20 मंजिला की 16वीं और 18वीं मंजिलों के बीच स्थित विद्युत डक्ट में लगी थी.
मुंबई से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान बाधित, रात से एयरपोर्ट पर बैठे यात्री
मुंबई से दुबई जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान रात 1.50 बजे दुबई के लिए रवाना होने वाला था. लेकिन अभी तक विमान ने उड़ान नहीं भरी है. रात से ही यात्री एयरपोर्ट पर बैठे हैं और विमान के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज में भारी लैंडस्लाइड
हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर खेत के साथ पेड़ बह गए. सराज के धरवार थाच नामक स्थान पर अचानक से भूस्खलन हो गया.
नवादा में पुलिस टीम पर हमला, छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल
बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना के छोटी तालाब मोहल्ला में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसकी शिकायत पर पहुंची डायल 112 टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।.
हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
IPS सोनाली मिश्रा होंगी आरपीएफ की महानिदेशक
IPS सोनाली मिश्रा आरपीएफ की महानिदेशक होने वाली हैं. सोनाली 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं और पहली महिला DG होंगी.
झांसी में आफत बनी बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा
यूपी के झांसी और आसपास के इलाकों में पिछले 36 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है. बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है, जिस कारण नदी, नाले, खेत-खलियान सभी लवालब हो गए है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में नाले पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. जिसे पार करते समय एक कार अनियंत्रित होकर डूब गई. उस कार को स्थानीय क्षेत्रवासियों ने रस्सी से बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया.
PM मोदी का कल फोन आया, कहा राष्ट्रपति महोदया आपको राज्यसभा में देखना चाहती हैं: उज्ज्वल निकम
उज्ज्वल निकम ने कहा कि PM मोदी का कल फोन आया, कहा राष्ट्रपति महोदया आपको राज्यसभा में देखना चाहती हैं. मैंने तुरंत हामी भर दी. लोकसभा में मेरी हार से लोगों को दुख हुआ था.
इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार
इटावा पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाश की देर रात मुठभेड़ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट,डकैती, गैंगस्टर,हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित 18 मामलों में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है.
गाजियाबाद: तीन बदमाशों ने गैस एजेंसी में की लूट
गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के तल्हेता गांव में स्थित हिंडन गैस सर्विस पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने 12 जुलाई को दोपहर करीब 2:00 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया. गैस एजेंसी के सेल्समेन ओम के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाश आए और गैस एजेंसी में मौजूद 50750 रुपए लेकर फरार हो गए. बदमाश लूट के दौरान सेल्समैन का मोबाइल भी ले गए साथ ही डराने के लिए फायरिंग भी करी.ओम के मुताबिक उसने हिम्मत नहीं हारी और 1 किलोमीटर तक हथियारबंद बदमाशों का पीछा किया. 1 किलोमीटर बदमाशों की बाइक गिर गई बदमाशों ने ओम को डराने के लिए फायरिंग की. लेकिन फायरिंग मिस हो गई इसी दौरान ओम ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक बदमाश सोनू उर्फ आकाश को घर दबोचा.
भदोही : खेत में काम कर रही महिला और किशोरी की दर्दनाक मौत
भदोही में आसमानी बिजली कहर बनकर बरसी है. बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला और किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई.
प्रेमी युगल का वीडियो वायरल, लड़की बोली- "अपनी मर्जी से आई हूं, इस्लाम कबूल कर लिया है
मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने खुलेआम अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के लड़के के साथ आई है. वीडियो में युवती कह रही है कि वह अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहती थी और इस्लाम कबूल कर लिया है. साथ ही प्रशासन से मांग कर रही है कि उसके प्रेमी या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.
अमेठी से 151 कांवड़ियों का जत्था वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना
अमेठी से बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जल।चढ़ाने के लिए सैकड़ो कांवड़ियों का पहला जत्था जायस रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ, जिसको राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने हरी झंडी दिखाई, डीजे की धुन पर कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अलग अलग इलाक़ो से डीजे की धुन पर नाचते गाते जायस रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ से वो वाराणसी सुल्तानगंज होते हुए देवघर जाएंगे.
यूपी के ललितपुर में बाढ़ जैसे हालत. बारिश बनीं मुसीबत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 36 घंटे से हो रही भीषण बारिश से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालत हैं. तहसील महरौनी के बानपुर गांव घरों में पानी भर गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुली छत को अपना सहारा बनाया है.
प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम भेजी है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक-युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को गांव चडेरू चौकठा के पास की है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने मामले की प्रारंभिक छानबीन में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि प्रेमी युगल विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन उसका विरोध कर रहे थे इसलिए दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. शवों का पोस्टमार्टम शनिवार देर शाम किया गया
पटना के पुनपुन में बीजेपी नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या
पटना के पुनपुन में बीजेपी नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना है. 52 वर्षीय सुरेन्द्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, कैप्सूल बलगर वाहन ने कई गाड़ियों को रौंदा
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से 3 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ हाईवे पर तिलणी में एक बेकाबू कैप्सूल बलगर वाहन ने कई गाड़ियों को रौंदा. ड्राइवर मौके से फरार
संजय गायकवाड को एकनाथ शिंदे ने फटकारा: बीजेपी नेता गिरीश महाजन
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि संजय गायकवाड को एकनाथ शिंदे ने फटकारा है. किसी गरीब को पीटना गलत है. अभी महाराष्ट्र में संजय शिरसाट, संजय गायकवाड और संजय राऊत, सारे संजय चर्चा में हैं. संजय गायकवाड ने जिस तरह एक गरीब व्यक्ति को बुरी तरह मारा, वह बहुत गलत तरीका है. जिसे मारा गया वो एक मॅनेजर था, कोई भी गलती हो सकती है, लेकिन उसकी इस तरह पिटाई करना सही नहीं है. मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे जी ने संजय गायकवाड को कड़ी फटकार लगाई है.
दिल्ली: ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल
दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत एक ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पाँच लोगों को कुचल दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पीड़ित राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे हैं.
आगरा: बीच सड़क पर युवक ने की युवती से मारपीट
आगरा में बीच सड़क पर एक युवक ने युवती से मारपीट की. किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था. बहुत देर हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर होता रहा. युवक और युवती प्रेमी और प्रेमिका बताए जा रहे हैंय मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
आरमोरी हाईवे की खस्ता हालत, युवक कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी
महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में लगातार बारिश के कारण आरमोरी महामार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों की बार-बार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद महामार्ग प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर अब जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितेश राठौड़ ने प्रशासन को चेतावनी दी है.
तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन
तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग.
रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग पर पाया गया काबू
द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग पर ADO रवि नाथ ने कहा, "हमें रात करीब 12:17 बजे कॉल आया कि होटल रेडिसन ब्लू में आग लग गई है. जब हम यहां आए तो दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग लगी हुई थी. आग को अब बुझा दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है..."