संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और वहां लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष राज्यसभा से सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसका बीजेपी ने विरोध किया है. दोनों सदनों में लगातार हंगामे की वजह से कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा है. आज भी संसद में हंगामे के ही आसार हैं. वहीं मौसम की बात करें तो दिल्ली और उत्तर भारत के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इन राज्यों के अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी हुई बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए 11 और 12 दिसंबर को पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें लाइव अपडेट्स
राजस्थान में शीतलहर का दौर
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. फ़तेहपुर में पारा माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है. आठ शहर में तापमान पांच डिग्री से नीचे आ चुका है. सीकर के फ़तेहपुर में बीती रात पारा माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा. चूरू में 1.8 डिग्री, सीकर में 1.5, संगरिया में 2.5, पिलानी में 2.8 और माउंट आबू में तीन डिग्री तापमान रहा.
लोकसभा में आज निशिकांत दुबे उठाएंगे सोरोस का मुद्दा
संसद में कई दिनों से जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस कनेक्शन पर हंगामा चल रहा है. आज भी इसी मुद्दे पर संसद में हंगामा होने के पूरे आसार है. लोकसभा में आज निशिकांत दुबे फिर से जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाएंगे.
NIA की टीम पहुंची सुकमा, दो ठिकानों पर की छापेमारी
NIA की टीम सुकमा पहुंची है. जहां दो ठिकानों छापेमारी चल रही है. आज सुबह करीब 4 बजे से जांच हैं जारी है. हैदराबाद से NIA की टीम यहां पहुंची. नक्सल मामले में जांच चल रही है. दो महीना पहले सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त किया था.
गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली
चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ रोहित गोदार गैग ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में कहा है कि मालिकों को टैक्स देना पड़ेगा.
महायुति में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय
महाराष्ट्र में महायुति के लिए कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय हो गया है. बीजेपी को 20 मंत्री पद. शिंदे -शिवसेना को 12 मंत्री पद और अजित पवार को 10 मंत्री पद दिए जाएंगे.
बेंगलुरु में तकनीकी विशेषज्ञ आत्महत्या मामला
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले के मीडिया में आने के बाद, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई ने अपना घर बंद कर दिया और किसी अज्ञात स्थान पर चले गए. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम को सोमवार को बेंगलुरु में कथित आत्महत्या की जांच के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश भेजा गया था.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाए
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह सबसे जल्दी यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को 55 घंटे बाद बाहर निकाला
राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे को करीब 55 घंटे बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अधिकारियों ने उसकी स्थिति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया.
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 24 उड़ानें प्रभावित
कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण उड़ानों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके कारण कम से कम 24 उड़ानें प्रभावित हुईं.