1 month ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस पहुंच हैं, जहां वो गैंगरेप पीड़िता की फैमिली से मुलाकात करेंगे. 4 साल पहले एक गैंगरेप मामले ने देश में सियासी भूचाल ला दिया था. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज भी राज्य सभा में जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा हुआ. जिसकी वजह से राज्य सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, तब से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है. जिससे जनता के जरूरी मुद्दों पर बात नहीं हो पा रही. वहीं मौसम की बात करें तो दिल्ली और उत्तर भारत के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इन राज्यों के अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी हुई बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए 11 और 12 दिसंबर को पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें लाइव अपडेट्स

Dec 12, 2024 14:34 (IST)

राज्य सभी की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

राज्य सभा में आज फिर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई. संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, तब से सरकार विपक्ष को जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर घेर रही है. आज राज्य सभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे.

Dec 12, 2024 14:21 (IST)

झांसी में एनआईए की छापेमारी, मुफ्ती को हिरासत में लिया

झांसी के एनआईए ने ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मौलाना मुफ़्ती ख़ालिद के घर पर छापेमारी की. झांसी पहुंची एनआईए की टीम ने मुफ़्ती ख़ालिद को हिरासत में ले लिया है. इस बीच पुलिस और समर्थकों के बीच नोंक झोंक भी हुई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Dec 12, 2024 13:39 (IST)

बागपत में फैक्ट्री में आग

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. गनीमत ये है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

Dec 12, 2024 12:11 (IST)

हाथरस में गैंगरेप की पीड़ित फैमिली से मिलेंगे राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), हाथरस पहुंच गए हैं. जहां वो गैंगरेप की पीड़ित फैमिली से मुलाकात करेंगे. 4 साल पहले एक गैंगरेप मामले ने प्रदेश और देश में सियासी भूचाल ला दिया था. 

Dec 12, 2024 12:02 (IST)

दिल्ली में शरद पवार के बंगले के ठीक सामने बहू सुनेत्रा को मिला सरकारी आवास

एनसीपी की राज्यसभा सांसद सुनेता अजित पवार को दिल्ली के 11 जनपथ पर सरकारी बंगला मिला है.  इस बंगले को लेकर काफी चर्चा हो रही है क्योंकि यह उन्हें ठीक ससुर शरद पवार के आधिकारिक निवास के सामने मिला है. यह बंगला दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी टाइप VII बंगला है. शरद पवार 6 जनपथ पर टाइप VIII बंगले में रहते हैं.

Dec 12, 2024 11:36 (IST)

राज्य सभा में उठा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा, हंगामे के बाद 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

संसद में आज फिर जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठा. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सोनिया जी का जॉर्ज सोरोस से क्या ताल्लुक है, ये देश की आम जनता जानना चाहती है. जो इसको देश को अस्थिर करने के लिए पैसा देता है और उसकी कठपुतली बन के कांग्रेस आवाज उठाती है. देश को भटकाने के लिए आपको माफी नहीं मिलेगी. मैं इसके लिए निंदा प्रस्ताव लाने की बात करता हूं. सदन में हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
Dec 12, 2024 11:32 (IST)

जेपी नड्डा ने उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

राज्यसभा में आज फिर हंगामा देखने को मिल रहा है. नेता सदन जेपी नड्डा ने खरगे की प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया जी का जॉर्ज सोरोस से क्या ताल्लुक है, ये देश की आम जनता जानना चाहती है. जो इसको देश को अस्थिर करने के लिए पैसा देता है और उसकी कठपुतली बन के कांग्रेस आवाज उठाती है. देश को भटकाने के लिए आपको माफी नहीं मिलेगी. मैं इसके लिए निंदा प्रस्ताव लाने की बात करता हूं.

Dec 12, 2024 11:29 (IST)

राज्य सभा में हंगामा, क्या बोले नेता सदन जेपी नड्डा

राज्य सभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रेस कांफ्रेस कर के चेयर पर सवाल उठाए, ये बहुत आपत्तिजनक है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है. जैसा मैंने कहा कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि उन्हें मौका नहीं मिलता, आपको एक बार नहीं कई बार चैंबर में बुलाया गया है.

Advertisement
Dec 12, 2024 11:22 (IST)

हर जगह की एक गरिमा होती है...; केंद्रीय मंत्री चिराग पासवा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के विरोध पर कहा कि देखिए यह समझ के परे है हर जगह की एक गरिमा होती है. भारतीय संसद लोकतंत्र का मंदिर है इसकी गरिमा को बनाए रखना जरूरी है. कभी आप कल जैकेट पहन के आएंगे तो कभी चेहरे पर पट्टी बांध के आइएगा. यह क्या है कभी आप फुल बाटियेगा कभी आप तिरंगा. यह जगह है जहां आप लोकतंत्र की मर्यादा को और बढ़ा सकते हैं. आप सदन में जाइए बात कीजिए सरकार आपके सारे सवालों का जवाब देने को तैयार है इस तरह नौटंकी मत कीजिए.

Dec 12, 2024 11:20 (IST)

जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस कनेक्शन पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस को लेकर आरोप लगाया कि कांग्रेस जवाब दें कि उनका आपस में क्या संबंध है संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री ने दोनों के फोटो भी दिखाएं.

Advertisement
Dec 12, 2024 11:11 (IST)

अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामे के एक दिन बाद संसद की कार्यवाही फिर से शुरू

 राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामे के एक दिन बाद संसद की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.

Dec 12, 2024 10:44 (IST)

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सैनिक ने खुद को मारी गोली

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि मंजाकोटे क्षेत्र के अंजावली गांव में अपने ‘कैंप’ में ‘संतरी’ की ड्यूटी कर रहे हवलदार इंदेश कुमार ने मंगलवार देर शाम अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

Advertisement
Dec 12, 2024 09:58 (IST)

राजस्थान में शीतलहर का दौर

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. फ़तेहपुर में पारा माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है. आठ शहर में तापमान पांच डिग्री से नीचे आ चुका है. सीकर के फ़तेहपुर में बीती रात पारा माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा. चूरू में 1.8 डिग्री, सीकर में 1.5, संगरिया में 2.5, पिलानी में 2.8 और माउंट आबू में तीन डिग्री तापमान रहा.

Dec 12, 2024 09:48 (IST)

लोकसभा में आज निशिकांत दुबे उठाएंगे सोरोस का मुद्दा

संसद में कई दिनों से जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस कनेक्शन पर हंगामा चल रहा है. आज भी इसी मुद्दे पर संसद में हंगामा होने के पूरे आसार है. लोकसभा में आज निशिकांत दुबे फिर से जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाएंगे.

Dec 12, 2024 09:46 (IST)

NIA की टीम पहुंची सुकमा, दो ठिकानों पर की छापेमारी

NIA की टीम सुकमा पहुंची है. जहां दो ठिकानों छापेमारी चल रही है. आज सुबह करीब 4 बजे से जांच हैं जारी है. हैदराबाद से NIA की टीम यहां पहुंची. नक्सल मामले में जांच चल रही है. दो महीना पहले सुकमा पुलिस ने नक्सलियों के  शहरी नेटवर्क को ध्वस्त किया था.

Dec 12, 2024 07:19 (IST)

गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ रोहित गोदार गैग ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जिम्मेदारी ली गई है. पोस्ट में कहा है कि मालिकों को टैक्स देना पड़ेगा.

Dec 12, 2024 07:17 (IST)

महायुति में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय

महाराष्ट्र में महायुति के लिए कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय हो गया है. बीजेपी को 20 मंत्री पद.  शिंदे -शिवसेना को 12 मंत्री पद और अजित पवार को 10 मंत्री पद दिए जाएंगे.

Dec 12, 2024 05:53 (IST)

बेंगलुरु में तकनीकी विशेषज्ञ आत्महत्या मामला

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले के मीडिया में आने के बाद, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई ने अपना घर बंद कर दिया और किसी अज्ञात स्थान पर चले गए. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम को सोमवार को बेंगलुरु में कथित आत्महत्या की जांच के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश भेजा गया था.

Dec 12, 2024 05:41 (IST)

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाए

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह सबसे जल्दी यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

Dec 12, 2024 05:40 (IST)

राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को 55 घंटे बाद बाहर निकाला

राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे को करीब 55 घंटे बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अधिकारियों ने उसकी स्थिति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया.

Dec 12, 2024 05:39 (IST)

घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 24 उड़ानें प्रभावित

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण उड़ानों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके कारण कम से कम 24 उड़ानें प्रभावित हुईं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?
Topics mentioned in this article