रणबीर कपूर के 2011 के कमेंट को लेकर फिल्‍म "ब्रह्मास्त्र" का विरोध, निर्देशक अयान मुखर्जी ने कही यह बात..

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' जैसी फिल्मों के बाद ' बैन कॉल' का सामना करने वाली ब्रह्मास्त्र " नवीनतम फिल्‍म है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

फिल्‍म "ब्रह्मास्त्र" के रिलीज के दो दिन पहले, इसके सितारों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मध्‍य प्रदेश में अपने प्रमोशनल टूर के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है. एक मंदिर की यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इन्‍हें काले झंडे दिखाए और इन्‍हें रोकने के लिए नारेबाजी की, इसके बाद इस दंपति को महाकाल के दर्शन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. अपनी फिल्‍म '"ब्रह्मास्त्र पार्ट -1: शिवा' के प्रमोशन के लिए उज्‍जैन पहुंचे इस दंपति को महाकाल मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ा. 

चूंकि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में हंगामे के बीच सुरक्षा को लेकर चिंताओं के मद्देनजर रणवीर और आलिया ने मंदिर नहीं जाने का फैसला किया. वे दर्शन किए बिना ही  इंदौर लौट गए. बाद में निदेशक अयान मुखर्जी ही  "ब्रह्मास्त्र" के क्रू के साथ मंदिर पहुंचे. यह विरोध प्रदर्शन 39 वर्षीय रणबीर की ओर से किए गए 11 साल पुराने कमेंट को लेकर था. भोजन को लेकर एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था, "मैं मटन, पाया, बीफ और रेड मीट वाला व्‍यक्ति हूं. मैं बीफ खाने वाला व्‍यक्ति हूं. " सोशल मीडिया यूजर का एक वर्ग पत्‍नी आलिया की प्रेग्‍नेंसी को लेकर हालिया बयान को लेकर आलोचना के शिकार बने रणबीर के पुराने इंटरव्‍यू को भी तलाशने में जुट गया है. बीफ कमेंट वायरल हो गया है और इसको लेकर प्रतिक्रिया छिड़ गई है. कुछ लोग ट्विटर पर हैशटैग #BoycottBrahmastra पोस्ट कर रहे हैं.    

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' जैसी फिल्मों के बाद ' बैन कॉल' का सामना करने वाली ब्रह्मास्त्र " नवीनतम फिल्‍म है. इस बीच फिल्‍म के निदेशक अयान मुखर्जी ने कहा है कि उनकी फिल्‍म सकारात्‍मकता से ओतप्रोत है और उम्‍मीद है कि इसकी 'पॉजिटिव एनर्जी' लोगों को प्रभावित करेगी. मुखर्जी ने दावा किया कि रणबीर और आलिया महाकालेश्‍वर मंदिर में उनके साथ जाने के इच्‍छुक थे लेकिन विरोध के कारण वे ऐसा नहीं कर सकते. उन्‍होंने कहा, "हम यहां पहुंचे और हमने इस बारे में सुना. मुझे लगा कि मुझे यहां अकेले ही जाना चाहिए. मैं आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर गया. मैं आलिया को उसकी मौजूदा हालत में वहां नहीं ले जाना चाहता था.हालांकि मुझे बुरा लगा और मुझे लगा कि वे भी दर्शन के लिए आ सकते थे." इस बीच, मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी को दर्शन करने से नहीं रोका, उन्होंने (रणबीर और आलिया ने) खुद वहां नहीं जाने का फैसला लिया था. रणबीर के कमेंट को लेकर उन्‍होंने कहा, "अभिनेताओं को लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए. "  'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

महाकाल मंदिर के बाहर महाभारत

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच
Topics mentioned in this article