प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग चचेरी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा आए युवक की हत्या, लड़की के भाई गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक किशोरी ने बताया कि वह तथा राजू एक दूसरे से प्रेम करते हैं, तथा आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. उनके घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों फतेहपुर से भागकर ग्रेटर नोएडा आ गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रविवार की देर शाम परी चौक के पास एक किशोरी लहूलुहान अवस्था में बेहोश पड़ी थी. 
नोएडा:

नाबालिग चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग के चलते उसके साथ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा आए युवक का शव एक्सप्रेसवे के पास मिला है, जबकि लड़की भी गंभीर रूप से घायल है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी. इस मामले में लड़की के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम परी चौक के पास एक किशोरी लहूलुहान अवस्था में बेहोश पड़ी थी. 

मोबाइल चोरी के शक में दोस्‍त की डंडों से पीट-पीटकर हत्‍या, वीडियो भी बनाया, तीन गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गश्त कर रही पुलिस टीम जब वहां गई तो एक युवक को भी लहूलुहान अवस्था में पाया. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती का उपचार चल रहा है. होश में आने पर युवती ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम राजू (23 वर्ष) है जो फतेहपुर का निवासी है.

पुलिस के मुताबिक किशोरी ने बताया कि वह तथा राजू एक दूसरे से प्रेम करते हैं, तथा आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. उनके घर वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों फतेहपुर से भागकर ग्रेटर नोएडा आ गए थे.

Advertisement

पंजाब में ‘बेअदबी' पर एक और व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, मुख्यमंत्री ने मामलों को चुनाव से जोड़ा

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि किशोरी के भाई सुनील तथा गोरे व अन्य लोग फतेहपुर से पीछा करते हुए, ग्रेटर नोएडा तक आए, तथा यहां पर रविवार रात को दोनों की उन्होंने जमकर पिटाई की और मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक कर भाग गए. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फतेहपुर से मामले में आरोपी सुनील व गोरे को गिरफ्तार कर लिया . दोनों किशोरी के सगे भाई हैं. अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपियों को यहां लाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इंद्राणी मुखर्जी ने CBI को पत्र लिखकर किया ये दावा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: ये है ISRO का सीमा सुरक्षा का 'सैटेलाइट' प्लान, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
Topics mentioned in this article