तमाशबीन बने रहे लोग और प्रेमिका को पीटता रहा लड़का, गाजियाबाद का ये वीडियो हो रहा वायरल

इस तरह की घटना सही में समाज पर सवाल उठाती है. प्रेमिका को इस तरह से बेरहमी से जमीन पर पटक कर पीटना कई सवाल खड़े कर रहा है लेकिन उस वक्त किसी का भी पीड़िता की मदद के लिए आगे न आना और भी शर्मनाक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गाजियाबाद में एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका को पेट्रोल पंप पर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए देख रहे हैं. न ही कोई कुछ बोल रहा है और न ही कोई लड़की की मदद के लिए आगे आता है. इतना ही नहीं लोग इस घटना का वीडियो भी बनाते हैं लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे आने के लिए तैयार नहीं होता है. 

इस तरह की घटना सही में समाज पर सवाल उठाती है. प्रेमिका को इस तरह से बेरहमी से जमीन पर पटक कर पीटना कई सवाल खड़े कर रहा है लेकिन उस वक्त किसी का भी पीड़िता की मदद के लिए आगे न आना और भी शर्मनाक है. इतना ही नहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं दोनों 

पीड़ित लड़की के अनुसार वह लकड़े के साथ पिछले 5 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और दोनों साथ में ही रहते हैं. पिटने वाली लड़की ने आरोप लगाया है कि एक बार पहले भी उसके प्रेमी ने उसे गैस की आग से जलाकर मारने की कोशिश की थी. पीड़ित लड़की ने यह भी बताया कि युवक किसी दूसरी लड़की के साथ भी प्रेम प्रसंग में है और इस वजह से वो इसे जान से मारना चाहता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?