बाबा रामदेव के खिलाफ चलाया जाए देशद्रोह का केस, बिहार की अदालत में दायर याचिका में मांग

आधुनिक चिकित्सा पद्धति एलोपैथी (Allopathy) पर दिए गए बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ बिहार की एक अदालत (Bihar Court) में याचिका दायर कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा (Sedition Case) चलाने की मांग की गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IMA ने भी बाबा रामदेव के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है
मुजफ्फरपुर:

आधुनिक चिकित्सा पद्धति एलोपैथी (Allopathy) पर दिए गए बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ बिहार की एक अदालत (Bihar Court) में याचिका दायर कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा (Sedition Case) चलाने की मांग की गयी है. याचिकाकर्ता ज्ञान प्रकाश नामक व्यक्ति ने अपने वकील सुधीर कुमार ओझा के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में रामदेव के खिलाफ याचिका दाखिल की. प्रकाश इससे पहले भी कई शीर्ष राजनेताओं, बॉलीवुड कलाकारों और विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के खिलाफ याचिका दायर कर चुके हैं.

रामदेव पर राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए : आईएमए ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा

कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र राय की अदालत के समक्ष दायर याचिका में बाबा रामदेव के बयानों को "धोखाधड़ी" करार देते हुए उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की गई है. इस मामले की अगली सुनवाई सात जून को होगी.

एलोपैथिक दवाओं पर विवादित बयान वापस लेने के बाद योग गुरु रामदेव ने IMA पर दागे 25 सवाल

गौरतलब है कि पतंजलि समूह के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल में एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली समेत कोविड रोधी टीके को लेकर कुछ विवादास्पद बयान दिए थे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के विवादास्पद बयान को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए मोर्चा खोला हुआ है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता रामदेव के बयान की निंदा कर चुके हैं.

IMA ने योग गुरु रामदेव के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Baghpat Girls Fight Viral Video: चोटी पकड़कर घसीटा, स्कूली लड़कियों की मारपीट की वजह आपको चौंका देगी
Topics mentioned in this article