"100 रुपये बहुत छोटी रिश्वत": भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को अदालत से राहत पर बॉम्बे हाई कोर्ट

2007 में, एलटी पिंगले नामक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के पौड में एक ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल शिंदे पर उनके भतीजे द्वारा कथित हमले के बाद उनकी चोटों को प्रमाणित करने के लिए ₹ 100 मांगने का आरोप लगाया था. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के एक मामले में एक सरकारी चिकित्सा अधिकारी को बरी करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि वर्ष 2007 में और अब तो ₹ 100 की रिश्वत राशि "बहुत छोटी" लगती है. न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की एकल पीठ ने मंगलवार को कहा कि यह एक उपयुक्त मामला है जिसे एक मामूली मामला माना जाएगा और चिकित्सा अधिकारी को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा.

2007 में, एलटी पिंगले नामक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के पौड में एक ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल शिंदे पर उनके भतीजे द्वारा कथित हमले के बाद उनकी चोटों को प्रमाणित करने के लिए ₹ 100 मांगने का आरोप लगाया था. पिंगले ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की, जिसने जाल बिछाया और डॉ. शिंदे को रंगे हाथों पकड़ लिया. उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया गया. जनवरी 2012 में, एक विशेष अदालत ने डॉ. शिंदे को सभी आरोपों से बरी कर दिया, जिसे राज्य ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.

हालांकि, उच्च न्यायालय को राज्य की अपील में कोई योग्यता नहीं मिली. पीठ ने अपने आदेश में कहा, "वर्तमान मामले में, आरोप वर्ष 2007 में ₹ 100 की रिश्वत लेने का है. वर्ष 2007 में यह राशि बहुत कम प्रतीत होती है और वर्ष 2023 में सुनवाई के वक्त तो और भी कम प्रतीत होती है."  "इसलिए, यह मानते हुए कि अपीलकर्ता-शिकायतकर्ता आरोपों को साबित करने में सक्षम है (हालांकि, मैंने पहले ही माना है कि वे आरोपों को साबित करने में विफल रहे हैं), मेरे विचार में प्रासंगिक समय पर मात्रा पर विचार करने के बाद यह एक उपयुक्त मामला हो सकता है. बरी करने के आदेश को बरकरार रखने के लिए इसे एक मामूली मामला माना गया.” 

Advertisement

पीठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर भरोसा किया कि यदि संतुष्टि के लिए कथित रिश्वत छोटी है, तो भ्रष्टाचार का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है और अदालत यह मानने से इनकार कर सकती है कि आरोपी भ्रष्ट है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की अपील खारिज कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : अचानक आई बाढ़ के बाद सिक्किम में कई लोग "सिर्फ सूटकेस लेकर चल दिए"

ये भी पढ़ें : किसी भी राज्य के साथ एक बूंद भी पानी साझा नहीं किया जाएगा : भगवंत मान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad | बिना Supreme Court गए 15 दिन बिताना आसान नहीं: Former CJI DY Chandrachud
Topics mentioned in this article