दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके के एक स्कूल में बम की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

स्कूलों में बम होने की धमकी का ये पांचवा मेल है. पिछले दिनों दो मेल इंडियन स्कूल में आए थे. वहीं दो मेल डीपीएस मथुरा रोड में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के एक स्कूल में बम की सूचना
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में अमृता स्कूल में ई-मेल के जरिए बम ब्लास्ट की सूचना दी गई है. स्कूल प्रशासन को सुबह 7 बजे के करीब ये मेल मिला है. सूचना के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया. बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. स्कूल में तलाशी अभियान जारी है.

हाल ही में दिल्ली के स्कूलों में बम होने की धमकी का ये पांचवा मेल है. दो मेल इंडियन स्कूल में आए थे. अब तक मेल करने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

दो मेल डीपीएस मथुरा रोड में आए थे. दोनों ही मेल करने वाले स्कूल के छात्र निकले. ये पांचवा मेल है, इसकी जांच की जा रही है.

फिलहाल जांच में अब तक कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने पूरी अमृता स्कूल की चेकिंग की है.

ये भी पढ़ें:

नाबालिग छात्र ने DPS मथुरा रोड में भेजा था बम का हॉक्स ई-मेल, कहा- "मस्ती के लिए किया"

यूपी : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हडकंप, चार घंटे तक रुकी रही ट्रेन

दिल्ली : बम की धमकीभरी कॉल के बाद स्कूल को खाली करवाया गया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article